Sports

मेरी सफलता का पैमाना टेस्ट क्रिकेट रहेगा: बुमराह

हैदराबाद : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि उनके लिए हमेशा सफलता का पैमाना टेस्ट क्रिकेट ही रहेगा।बुमराह ने ब्रिटिश डेली समाचार पत्र द गार्डियन से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा, “टेस्ट क्रिकेट में भाग्य का कोई खेल नहीं होता, यहां बेहतर टीम ही जीत हासिल करती है। आपको भाग्य के सहारे 20 विकेट नहीं मिल सकते। केवल व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलकर मैं कभी भी संतुष्ट नहीं रहने वाला था, टेस्ट क्रिकेट का दर्जा मेरे लिए सबसे ऊपर है।

”तेज गेंदबाज ने कहा, “मैं जिस दौर का हूं उस समय के लोगों के लिए टेस्ट क्रिकेट की अहमियत कही अधिक है और मैं हमेशा ही अपने प्रदर्शन को परखने के लिए टेस्ट क्रिकेट को ही आधार बनाऊंगा। हां, मैंने आईपीएल से शुरुआत की थी, लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट के जरिए ही मैंने गेंदबाजी सीखी।”उन्होंने कहा, “बैजबॉल की अवधारणा से मैं स्वयं को जोड़ नहीं पाता लेकिन वे इस समय इस तरह की क्रिकेट खेलकर अधिक सफल हैं और दुनिया को यह बता रहे हैं कि इस तरह से भी टेस्ट क्रिकेट खेली जा सकती है। लेकिन इसके साथ ही एक गेंदबाज के तौर पर मुझे यही लगता है कि इस शैली की क्रिकेट मुझे गेम में बनाए रखती है। एक गेंदबाज के तौर पर मैं हमेशा यही सोचता हूं कि कैसे किसी चीज का फायदा उठाया जाए। उन्हें शुभकामनाएं, लेकिन एक गेंदबाज के तौर पर आप गेम में बने रहते हैं।

”अनुभवी तेज गेंदबाज बुमराह 32 टेस्ट मैच खेले हैं। हालांकि 25 जनवरी को हैदराबाद में शुरु होने वाला टेस्ट मैच घर पर उनका पांचवां टेस्ट मैच ही होगा।उल्लेखनीय है कि बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले गए दो टेस्ट में कुल 12 विकेट लिए थे। केपटाउन टेस्ट में उन्होंने 61 रन देकर छह विकेट भी चटकाए थे। पिछली बार जब इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था तब बुमराह ने चार टेस्ट में से दो मैच ही खेले थे और 48 ओवर की गेंदबाजी की थी। (वार्ता)

“भोजपुरी सिनेमा क्यों खो बैठा अपना सुनहरा दौर?”

“भोजपुरी सिनेमा क्यों खो बैठा अपना सुनहरा दौर?”

गांव की माटी से ग्लैमर तक: भोजपुरी सिनेमा की नायिकाओं का सफर

गांव की माटी से ग्लैमर तक: भोजपुरी सिनेमा की नायिकाओं का सफर

गांव की माटी से मसाले तक: भोजपुरी सिनेमा की गिरती साख और सुधार की राह

गांव की माटी से मसाले तक: भोजपुरी सिनेमा की गिरती साख और सुधार की राह

गांव की माटी से ग्लैमर तक: भोजपुरी सिनेमा के नायकों का सफर और संकट

गांव की माटी से ग्लैमर तक: भोजपुरी सिनेमा के नायकों का सफर और संकट

गांव की माटी से ग्लैमर तक और फिर गिरावट: भोजपुरी सिनेमा की असफलताओं का काला सच

गांव की माटी से ग्लैमर तक और फिर गिरावट: भोजपुरी सिनेमा की असफलताओं का काला सच

भोजपुरी सिनेमा का पतन: जहाँ कभी गूंजते थे बिरहा-भजन, वहाँ अब अश्लीलता का बोलबाला

भोजपुरी सिनेमा का पतन: जहाँ कभी गूंजते थे बिरहा-भजन, वहाँ अब अश्लीलता का बोलबाला

भोजपुरी गानों में अश्लीलता: संस्कृति का सबसे बड़ा घाव

भोजपुरी गानों में अश्लीलता: संस्कृति का सबसे बड़ा घाव

“भोजपुरी फिल्मों के पोस्टर और प्रचार में फूहड़ता: सिनेमा की साख पर धब्बा”

“भोजपुरी फिल्मों के पोस्टर और प्रचार में फूहड़ता: सिनेमा की साख पर धब्बा”

भोजपुरी फिल्मों में अश्लील गानों की बाढ़: समाज और संस्कृति पर गहरा संकट

भोजपुरी फिल्मों में अश्लील गानों की बाढ़: समाज और संस्कृति पर गहरा संकट

भोजपुरी फिल्मों का घटिया तकनीकी स्तर: गुणवत्ता से समझौता, इंडस्ट्री की बदनामी

भोजपुरी फिल्मों का घटिया तकनीकी स्तर: गुणवत्ता से समझौता, इंडस्ट्री की बदनामी

भोजपुरी सिनेमा का भविष्य: सुधार की आख़िरी घड़ी, वरना इतिहास बन जाएगी इंडस्ट्री

भोजपुरी सिनेमा का भविष्य: सुधार की आख़िरी घड़ी, वरना इतिहास बन जाएगी इंडस्ट्री

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button