कचहरी परिसर में सार्वजनिक हाल व शौचालय निर्माण का हुआ भूमि पूजन
दुद्धी, सोनभद्र : स्थानीय कचहरी परिसर में अधिवक्ता एवं वादकारी हित में बन रहे सार्वजनिक हाल व शौचालय निर्माण कार्य का शुभारंभ रविवार को भूमि पूजन के साथ किया गया। पूर्वांचल विकास निधि से बन रहे सार्वजनिक हाल व शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई एस पी सिंह ने दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल जौहरी,सचिव दिनेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पाण्डेय, प्रेमचंद यादव सहित अन्य अधिवक्ताओं की उपस्थिति में भूमि पूजन कर,निर्माण कार्य शुरू कराई।
कचहरी परिसर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हो जाने से अधिवक्ताओं को काफी सहूलियत मिलने की सम्भावना हैं। कचहरी परिसर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य के कराने के लिए अधिवक्ताओं ने दुद्धी विधायक रामदुलारे गोंड़ की सराहना की। बार अध्यक्ष श्री जौहरी ने दुद्धी विधायक द्वारा विधानसभा में दुद्धी कोर्ट की स्थापना एवं दुद्धी को जिला बनाने की आवाज उठाने के लिए भी आभार जताया। इस दौरान सिविल बार के चेयरमैन रामलोचन तिवारी,शासकीय अधिवक्ता दिनेश अग्रहरि, अरुणोदय जौहरी, संतोष सिंह, रमेश यादव, राजेश अग्रहरि सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।