22 फरवरी से अब बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में कर सकेंगे सफर, रेल मंत्री ने दी जानकारी
ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती संख्या और यात्री सेवाओं में निरंतर बढ़ोतरी करते हुए रेलवे अब 35 अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है। रेल यात्री 22 फरवरी से रेलगाड़ियों में अनारक्षित टिकट लेकर भी यात्रा कर सकेंगे। हालांकि यह सुविधा कुछ चुनिंदा रेलगाड़ियों में ही उपलब्ध होगी।
इस बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर जानकारी दी, उन्होंने कहा, “यात्री सेवाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी करते हुए भारतीय रेल 35 अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत आगामी 22 फरवरी से करने जा रही है।”
यात्री सेवाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी करते हुए भारतीय रेल 35 अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत आगामी 22 फरवरी से करने जा रही है। pic.twitter.com/MDZwxBG5D6
— Piyush Goyal (मोदी का परिवार) (@PiyushGoyal) February 16, 2021
गौरतलब हो कि कोरोना की वजह से अभी तक केवल स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित टिकट (रिजर्वेशन) होने पर ही यात्रा की अनुमति थी। लेकिन अब यात्री केवल टिकट लेकर भी ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए उत्तर रेलवे 35 अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इस बारे में उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने मंगलवार को कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए 22 फरवरी से 35 अनारक्षित विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएगा।