State

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बारात में भी आऊंगा : मोदी

नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पहुंचे, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की अगवानी

गढ़ा (छतरपुर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सार्वजनिक मंच से ऐलान किया कि वे ना केवल मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल के उद्घाटन समारोह में आएंगे, बल्कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बारात में भी शामिल होंगे।

श्री मोदी बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान श्री मोदी ने हास परिहास करते हुए कहा कि अब तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ही सबकी ‘पर्ची’ निकालते आए हैं, पर क्या वे अकेले ही पर्ची निकालेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज बागेश्वर धाम आकर श्री हनुमान ने उन्हें भी आशीर्वाद दे दिया है और इसी के तहत उन्होंने पंडित शास्त्री की माता जी की मनोकामना की पर्ची निकाली है और उनके मन की बात को सबके सामने लेकर आए हैं।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि वे ना केवल कैंसर अस्पताल के उद्घाटन के लिए भी आएंगे, बल्कि पंडित शास्त्री की बारात में भी आएंगे।दरअसल इसके पहले पंडित शास्त्री ने अपने संबोधन के दौरान श्री मोदी से आग्रह किया था कि वे भले उनके (पंडित शास्त्री के) ब्याह में ना आएं, पर कैंसर अस्पताल के उद्घाटन समारोह में अवश्य आएं।

पंडित शास्त्री ने कहा था कि आज बागेश्वर धाम पहुंचने पर श्री मोदी ने उनकी माता जी से मुलाकात की और कहा कि वे उनकी ‘पर्ची’ खोल रहे हैं। माता जी के मन में चल रहा है कि उनके बेटे (पंडित शास्त्री) का ब्याह हो जाए।प्रधानमंत्री श्री मोदी के अपनी माता जी के प्रति भाव का सम्मान करते हुए पंडित शास्त्री ने घोषणा की कि निर्माणाधीन कैंसर अस्पताल के एक वार्ड का नाम प्रधानमंत्री श्री मोदी की माता जी के नाम पर रखा जाएगा।बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में दावा किया जाता है कि वे लोगों के नाम की पर्ची खोल कर उनके मन के भाव पढ़ लेते हैं। ये पूरा संवाद इन्हीं पर्चियों के संदर्भ में था।

नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पहुंचे, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की अगवानी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुंदेलखंड अंचल में स्थित मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम (गढ़ा) पहुंचे, जहां बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनकी अगवानी की।श्री मोदी ने छतरपुर जिले में स्थित गढ़ा गांव के बागेश्वर धाम मंदिर में दर्शन और प्रार्थना की। धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ रहे। श्री मोदी के साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा और अन्य गणमान्य नागरिक भी बागेश्वर धाम में मौजूद रहे। (वार्ता)

छुआछूत की बीमारी नहीं कैंसर, बस रहें इसके प्रति जागरुक : मोदी

महाकुंभ ‘एकता का महाकुंभ’, विदेशी ताकतें साथ देती हैं धर्म का मखौल उड़ाने वालों का : मोदी

’प्रकृति, पर्यावरण व मानवीय उन्नति की वृद्धि का महासमागम है महाकुम्भ’

जॉब क्रिएटर बनने पर फोकस करें युवाः सीएम योगी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button