दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या का आरोप
पीपीगंज,गोरखपुर। पीपीगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर 19 में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। 28 वर्षीय नंदिनी अग्रहरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता रामचंद्र अग्रहरि निवासी शोहरतगढ़ ने अपनी पुत्री की हत्या का आरोप दामाद राजन अग्रहरि पिता अशोक अग्रहरि व माता उषा अग्रहरि पर लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर मिले सुसाइड नोट व अन्य पहलुओं पर जांच की गई। मृतका के पिता ने बताया सुसाइड नोट हमारी पुत्री की लिखी नहीं है।उप जिला अधिकारी कैंपियरगंज व क्षेत्राधिकारी कैंम्पियरगंज ने बताया कि मामले की जांच फोरेंसिक टीम के द्वारा कराई गयी है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा। भारतीय न्याय संहिता 80 व 85 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 में धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मृतका की शादी पिछले साल जनवरी में हुई थी और वह 8 महीने के बच्ची की मां थी। पिता का आरोप है कि उनकी पुत्री को आए दिन दहेज के लिए मारा पीटा जाता था। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।