
अग्रवाल बन्धुओं द्वारा भजन संध्या का आयोजन, कोलकाता के प्रख्यात भजन गायक शुभम्-रूपम् की प्रस्तुति
वाराणसी :अग्रवाल बन्धुओं (अग्रवाल समाज चुनाव के सफेद पर्ची के प्रत्याशी) द्वारा गुरुवार शाम शुभम् बैंक्वेट हॉल, महमूरगंज में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक शुभम् और रूपम् ने भक्तिमय प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रकुल देवी श्री महालक्ष्मी जी और श्री 1008 महाराज अग्रसेन जी के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात भजन संध्या की शुरुआत श्री गणेश वंदना से हुई। मधुर भजनों ने सभी को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया। इस अवसर पर अशोक अग्रवाल (नाटी इमली) ने कहा कि भक्ति और आराधना आत्मिक, मानसिक व शारीरिक ऊर्जा प्राप्त करने का श्रेष्ठ माध्यम हैं। आज के भागदौड़ भरे जीवन में यह आत्मिक शांति का संबल है।
अंत में संतोष कुमार अग्रवाल (कर्णघंटा) ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान उपस्थित सभी अग्रवाल बंधुओं ने भजन संध्या का आनंद लेते हुए “सफेद पर्ची विजयी भवः” के जयघोष से माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में शशांक अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल, विष्णु कुमार अग्रवाल, अल्पना अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल सहित समाज के कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
पुलिस भर्ती :कर्मशाला कर्मचारी और सहायक परिचालक के 1494 पदों पर अंतिम चयन परिणाम घोषित