Varanasi

हमारा एक छोटा प्रयास एक बड़ा बदलाव ला सकता है : अनिल कुमार जैन

संकल्प अन्नक्षेत्र ने संकटमोचन को भोग लगाकर श्रद्धालुओं में किया प्रसाद वितरण

वाराणसी। अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र के तत्वाधान में शनिवार को श्री संकट मोचन हनुमान जी को भोग लगाने के बाद चौक स्थित कन्हैया लाल गुलाल चंद सर्राफ के सामने प्रसाद “खिचड़ी“ का वितरण किया गया, जिसका लाभ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं, श्रमिकों एवं व्यापारियों ने प्राप्त किया।

इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि हम श्री विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा के नगरवासी है, और हमारा एक छोटा सा प्रयास एक बड़ा सामाजिक बदलाव ला सकता है। अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार थोड़ा भी समाज के लौटा दे, तो हर अक्षम व्यक्ति सक्षम हो जाएगा। अग्रकुल जनक महाराज श्री अग्रसेन जी का ‘‘एक रूपया और एक ईट’’ का सिद्धान्त इसका एक बड़ा उदाहरण है। उन्होने कहा कि महाराज श्री अग्रसेन जी के ‘‘एक रूपया और एक ईट’’ का सिद्धान्त के बल पर अग्रोहा राज्य समृद्ध, वैभवशाली बन गया था।

प्रसाद वितरण में श्रीमती सोनम (प्रवक्ता, श्री अग्रसेन कन्या पीजी कालेज), विनोद जैन, श्रीमती मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), संतोष कुमार अग्रवाल (कर्णघंटा), संजय अग्रवाल (गिरिराज), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), संजय अग्रवाल “गिरीराज“, श्रीमती गरिमा टकसाली, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button