Crime

18 माओवादी ढेर, 15 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित:शाह

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में शनिवार का दिन पुलिस व सुरक्षा बलों के नाम रहा। सुरक्षा बलों के जवानों ने अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में 11 महिलाओं समेत 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया जबकि 15 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।एक ओर सुकमा जिले केरलापाल के गोरगुंडा पहाड़ियों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गये जबकि केन्द्रीय सुरक्षा बल का एक जवान समेत चार जवान घायल हो गये।दंतेवाड़ा जिले में आज 15 माओवादियों ने पुलिस समक्ष आत्मसमर्पण किया। वहीं बीजापुर में नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया।

पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा जिले में आज लोनवर्राटू अभियान के तहत 15 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। समर्पित माओवादियों को 25 हजार रुपए की सहायत राशि और पुर्नवास की अन्य सुविधा प्रदान की जायेगी।गौरतलब है कि दंतेवड़ा जिले में अबतक 987 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसर्पण किया है।इधर बीजापुर जिले में बासागुड़ा थाना क्षेत्र के टेकमेटा नरसापुर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ एक नक्सली मारा गया। घटनास्थल से एक हथियार व विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया।पुलिस के अनुसार जिला रिजर्व पुलिस बल, कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर नरसापुर टेकामेटा की ओर आज सबेरे निकले थे, जहां मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली मारा गया।

इस बीच बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने बताया कि सुकमा मुठभेड़ में मारे गए सात नक्सलिायों की अब तक पहचान हुई जिसमें एक 25 लाख का ईनामी माओवादी दरभा डिवीजन सचिव जगदीश उर्फ बुदरा भी शामिल है।श्री सुंदरराज ने बताया कि मारे गए अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में बस्तर संभाग के अंतर्गत सुरक्षाबलों द्वारा माओवादियों विरोधी अभियान संचालित के परिणाम स्वरूप 87 दिनों में 117 हार्डकोर नक्सली मारे गए।

हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित:शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में 16 नक्सलियों को ढेर किये जाने पर सुरक्षा बलों को बधाई देते हुए शनिवार को संकल्प व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म कर दिया जायेगा।श्री शाह ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा,“हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं।”उन्होंने हथियार रखने वालों से अपील की है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता। केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है। (वार्ता)

योगी सरकार का सख्त फैसला: धार्मिक स्थलों के पास अवैध बूचड़खानों और मांस बिक्री पर प्रतिबंध

माटी कला को मिला सम्मान, पुरस्कारों से नवाजे गए कारीगर

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button