
गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना ज़रूरी : मोदी
मोदी ने की दिव्यांगों के जज्बों, 'हौसलों के उड़ान' की बात.मोदी ने सुनाई महुआ और कृष्ण कमल फूल की यात्रा की रोचक कहानी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मियों की छुट्टियां में बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों जोड़ने का आग्रह करते हुए कहा है कि इससे उनके हुनर और प्रतिभा को पाठ्य पुस्तकों से बाहर की गतिविधियों में अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्त करने का अवसर मिलेगा जो उन्हें बहुआयामी नागरिक बनाने में मदद करेगा।श्री मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 120वीं कड़ी के प्रसारण में आज कहा कि जब परीक्षाएं आती हैं, तो युवा साथियों के साथ वह ‘परीक्षा पे चर्चा’ करते हैं। अब परीक्षाएं हो चुकी हैं। बहुत सारे स्कूलों में तो दोबारा कक्षाएं शुरू होने की तैयारी हो रही है। इसके बाद गर्मी की छुट्टियों का समय भी आने वाला है। साल के इस समय का बच्चों को बहुत इंतजार रहता है। उन्हें भी बचपन के दिन याद आ गए जब वह दोस्तों के साथ दिनभर कुछ-ना-कुछ उत्पात मचाते रहते थे, लेकिन साथ ही वे कुछ रचनात्मक काम भी करते थे उनसे सीखते भी थे।
उन्होंने कहा, “गर्मियों के दिन बड़े होते हैं, इसमें बच्चों के पास करने को बहुत कुछ होता है। यह समय किसी नई हॉबी को अपनाने के साथ ही अपने हुनर को और तराशने का भी है। आज बच्चों के लिए ऐसे प्लेटफॉर्म की कमी नहीं, जहां वे काफी कुछ सीख सकते हैं। जैसे कोई संस्था तकनीकी शिविर चला रही हो, तो बच्चे वहाँ एप बनाने के साथ ही ओपन सोर्स सोफ्ट के बारे में जान सकते हैं। अगर कहीं पर्यावरण की बात हो, थियेटर की बात हो या लीडरशिप की बात हो, ऐसे भिन्न-भिन्न विषय के कोर्स होते रहते हैं, तो, उससे भी जुड़ सकते हैं। ऐसे कई स्कूल हैं जो भाषण या तो ड्रामा सिखाते हैं, ये बच्चों को बहुत काम आते हैं। इन सबके अलावा आपके पास इन छुट्टियों में कई जगह चल रहे वोलेंटिर एक्टिविटीज, सेवा कार्यों से भी जुड़ने का अवसर है। ऐसे कार्यक्रमों को लेकर मेरा एक विशेष आग्रह है। अगर कोई संगठन, कोई स्कूल या सामाजिक संस्थाएं या तो फिर साईंस सेंटर ऐसी समर एक्टिविटीज़ करवा रहे हों, तो इसे मुझसे साझा करें। इससे देश-भर के बच्चे और उनके माता-पिता को इनके बारे में आसानी से जानकारी मिल सकेगी।”
प्रधानमंत्री ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा “मेरे युवा साथियो, मैं आज आपसे भारत के उस खास कैलेंडर की भी चर्चा करना चाहूंगा, जिसे इस समर वेकेशन के लिए तैयार किया गया है। इस कैलेंडर की एक प्रति अभी मेरे सामने है। मैं इससे कुछ अनूठे प्रयासों को साझा करना चाहता हूूं । अभियान का हिस्सा बनकर सीमावर्ती गाँवों में एक अनोखा अनुभव ले सकते हैं। इसके साथ ही वहाँ संस्कृति और खेल गतिविधियों का हिस्सा जरूर बन सकते हैं। वहीं अंबेडकर जयंती पर पदयात्रा में भागीदारी कर आप संविधान के मूल्यों को लेकर जागरूकता भी फैला सकते हैं। बच्चों और उनके माता-पिता से भी मेरा विशेष आग्रह है कि वे छुट्टियों के अनुभवों को ‘ हॉलिडे मेमोरीज’ के साथ जरूर साझा करें। मैं आपके अनुभवों को आगे आने वाली ‘मन की बात’ में शामिल करने का प्रयास करूंगा।”
मोदी ने की दिव्यांगों के जज्बों, ‘हौसलों के उड़ान’ की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ की 120वीं कड़ी के सम्बोधन में दिव्यांग खिलाड़ियों के हौसलों की उड़ान और चुनौतियों के बावजूद जज्बा दिखाने की चर्चा की।श्री मोदी ने कहा कुछ ही दिन पहले सम्पन्न हुए ‘खेलो इंडिया पारा गेम्स’ में एक बार फिर खिलाड़ियों ने अपनी लगन और प्रतिभा से सबको हैरान कर दिया। इस बार पहले से ज्यादा खिलाड़ियों ने इन खेलों में हिस्सा लिया। इससे पता चलता है कि यह खेल कितना प्रसिद्ध हो रहा है।उन्होंने कहा, “मैं इस खेल में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रयासों के लिए बधाई देता हूँ।’प्रधानमंत्री ने कहा, “हरियाणा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।”उन्होंने कहा कि इन खेलों के दौरान हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाए, जिनमें से 12 तो हमारी महिला खिलाड़ियों के नाम रहे।
श्री मोदी ने कहा, “हमारे स्वदेशी खेल अब प्रसिद्ध संस्कृति के रूप में घुल-मिल रहे हैं। मशहूर रैपर हनुमानकाइंड को तो आप सभी जानते ही होंगे।आजकल उनका नया गाना ‘रन इट अप’ प्रसिद्ध हो रहा है। इसमें कलारिपयट्टू, गतका और थांग-ता जैसी हमारी पारंपरिक मार्शल आर्ट्स को शामिल किया गया है। मैं हनुमान काइन्ड को बधाई देता हूँ कि उनके प्रयास से हमारी पारंपरिक मार्शल आर्टस के बारे में दुनिया के लोग जान पा रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस बार के इस आयोजन में स्वर्ण पदक जीतने वाले आर्म रेसलर जॉबी मैथ्यू ने मुझे चिट्ठी लिखी है। मैं उनके पत्र के कुछ हिस्से को पढ़कर सुनाना चाहता हूँ। उन्होंने लिखा है-“मेडल जीतना बहुत खास होता है, लेकिन हमारा संघर्ष सिर्फ मंच पर खड़े होने तक सीमित नहीं है। हम हर रोज एक लड़ाई लड़ते हैं। जीवन कई तरीके से हमारी परीक्षा लेता है। बहुत कम लोग हमारे संघर्ष को समझ पाते हैं। इसके बावजूद हम साहस के साथ आगे बढ़ते हैं। हम अपने सपनों को पूरा करने में जुटते हैं। हमें ये विश्वास रहता है कि हम किसी से कम नहीं हैं।
”श्री मोदी ने कहा, “वाह! जॉबी मैथ्यू आपने कमाल लिखा है! अद्भुत लिखा है! इस पत्र के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूँ। मैं जॉबी मैथ्यू और हमारे सभी दिव्यांग साथियों से कहना चाहता हूँ कि आपके प्रयास हमारे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।”प्रधानमंत्री ने कहा दिल्ली में एक और भव्य आयोजन ने लोगों को बहुत प्रेरणा दी है, जोश से भर दिया है। एक अभिनव विचार के रूप में पहली बार फिट इंडिया कार्निवल का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों के करीब 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। इन सभी का एक ही लक्ष्य था – ‘फिट रहना और फिटनेस’ को लेकर जागरूकता फैलाना। इस आयोजन में शामिल लोगों को उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ पोषण से जुड़ी जानकारियाँ भी मिलीं।श्री मोदी ने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा, “मेरा आग्रह है कि आप अपने क्षेत्रों में भी इस तरह के कार्निवल का आयोजन करें। इस पहल में ‘माई-भारत’ आपके लिए बहुत मददगार बन सकता है।”
मोदी ने सुनाई महुआ और कृष्ण कमल फूल की यात्रा की रोचक कहानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महुआ के फूलों के व्यावसायिक इस्तेमाल और इनमें महिलाओं की भागीदारी की रोचक कहानी सुनते हुए गुजरात के कृष्ण कमल को खिलने को मिल रहे नये प्रयासों की भी सराहना की है।श्री मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 120वीं कड़ी में रविवार को कहा ‘मन की बात’ में एक चटपटा और अटपटा सा सवाल है। आपने कभी फूलों की यात्रा के बारे में सोचा है। पेड़ पौधों से निकले कुछ फूलों की यात्रा मंदिरों तक होती है। कुछ फूल घर को सुंदर बनाते हैं, कुछ इत्र में घुलकर हर तरफ खुशबू फैलाते हैं। लेकिन आज मैं आपको फूलों की एक और यात्रा के बारे में बताऊंगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, “आपने महुआ के फूलों के बारे में जरूर सुना होगा। हमारे गांवों और खासकर के आदिवासी समुदाय के लोग इसके महत्व के बारे में अच्छी तरह जानते हैं। देश के कई हिस्सों में महुआ के फूलों की यात्रा अब एक नए रास्ते पर निकल पड़ी है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में महुआ के फूल से कुकीज बनाए जा रहे हैं। राजाखोह गांव की चार बहनों के प्रयास से ये कुकीज़ बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। इन महिलाओं का जज्बा देखकर एक बड़ी कंपनी ने इन्हें फैक्ट्री में काम करने की ट्रेनिंग दी। इनसे प्रेरित होकर गांव की कई महिलायें इनके साथ जुड़ गई हैं। इनके बनाए महुआ कुकीज़ की मांग तेजी से बढ़ रही है। तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में भी दो बहनों ने महुआ के फूलों से नया प्रयोग किया है। वो इनसे तरह-तरह के पकवान बनाती हैं, जिन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं। उनके पकवानों में आदिवासी संस्कृति की मिठास भी है।
”उन्होंने कहा, “मैं आपको एक और शानदार फूल के बारे में बताना चाहता हूं और इसका नाम है ‘कृष्ण कमल’। क्या आप गुजरात के एकता नगर में ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी को देखने गए हैं। स्टेचू ऑफ यूनिटी के आसपास आपको ये कृष्ण कमल बड़ी संख्या में दिखेंगें। ये फूल पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। ये कृष्ण कमल एकता नगर के आरोग्य वन, एकता नर्सरी, विश्व वन और मियावाकि वन में आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं। यहां योजनाबद्ध तरीके से लाखों की संख्या में कृष्ण कमल के पौधे लगाए गए हैं। आप भी अपने आसपास देखेंगे तो आपको फूलों की दिलचस्प यात्राएं दिखेंगी। आप अपने क्षेत्र में फूलों की ऐसी अनोखी यात्रा के बारे में मुझे भी लिखिएगा।”(वार्ता)
क्षेत्र अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों का बांटा पत्रक
वाराणसी : माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” के 120 वें संस्करण को वाराणसी जिला व महानगर सहित काशी क्षेत्र के सभी 28087 बूथों पर भाजपा जनों ने सुना एवं आत्मसात करने का निर्णय लिया।
इस क्रम में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने साकेत नगर स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में बूथ संख्या 316 पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
मन की बात कार्यक्रम के बाद किया घर घर जनसंपर्क
कैंट विधानसभा के रविदास मंडल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उ०प्र० भाजपा सरकार की सेवा, सुरक्षा, सुशासन एवं विकास कार्यों के सफल 8 वर्ष पूर्ण होनें व केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी देने हेतु क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने ‘घर घर सम्पर्क’ किया, संपर्क के दौरान आम जन से प्रदेश सरकार की आठ वर्षो की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्हें 8 वर्षो की उपलब्धियों का पत्रक भी वितरित किया गया
इस अवसर पर श्री मधुकर पाण्डेय, अशोक राय, अशोक पटेल, संजीव चौरसिया, उमाकांत उपाध्याय,जयशंकर श्रीवास्तव, शैलेन्द्र उपाध्याय, सुधीर सिंह, राजीव सिंह पटेल, सुमित सिंह पटेल, देवेंद्र, हरिशंकर मिश्रा, अमित पटेल (रिंकू), राकेश मौर्य, गुड्डू, जितेंद्र पटेल, सतीश राजभर, सूरज पांडे, मधुसूदन राव, निशांत पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मन की बात
इसी क्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष/एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कंचनपुर स्थित अपने आवास पर रविवार को पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना। इस दौरान क्षेत्र के आए हुए लोगों की शिकायत को सुना और उसके निवारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से समस्या की समाधान के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवेश पटेल , जय प्रकाश पटेल, रमेश विश्वकर्मा, अजय सोनकर, सुधीर वर्मा उर्फ राजू, अजय कुमार विश्वकर्मा, विजय कुमार विश्वकर्मा, केशव यादव, उमेश विश्वकर्मा, विशाल चौहान, हरेराम कसौधन, संत कुमार तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
इस क्रम में महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने मलदहिया स्थित अपने बूथ पर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बूथ संख्या 337 पर, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर ने बिंदुमाधव वार्ड के बूथ संख्या 257 पर पीएम मोदी के मन की बात को सुना।