NationalState

कांग्रेस के मन व मस्तिष्क में बेईमानी भरी : मोदी

मोदी ने सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी , चार परियोजनाओं का किया लोकार्पण

बिलासपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगर कांग्रेस की तरह मन और मस्तिष्क में बेईमानी भरी हो तो बड़े से बड़े खजाने भी खाली हो जाते हैं।श्री मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने सबसे पहले भारत माता की जय, जय मां महामाया और जय जोहार से सभा की शुरुआत की।श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में भर्ती परीक्षाओं में खूब घोटाले हुए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने घोटालों को लेकर जांच बिठाई। छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है, हम ही सवांरेंगे। विकास के लिए बजट के साथ-साथ एक नियत भी जरूरी है। अगर कांग्रेस की तरह मन और मस्तिष्क में बेईमानी भरी हो तो बड़े से बड़े खजाने भी खाली हो जाते हैं।

श्री मोदी ने कहा कि यही स्थिति हमने कांग्रेस के शासन के दौरान देखी है। इस कारण आदिवासियों तक विकास नहीं पहुंच पाया। छत्तीसगढ़ को अलग राज्य इसलिए बनाना पड़ा था क्योंकि यहां विकास का लाभ नहीं पहुंच पा रहा था। कांग्रेस के राज में यहां विकास का काम नहीं हो पा रहा था और जो काम होते भी थे उसमें कांग्रेस वाले घोटाला करते थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को कभी आपकी चिंता नहीं हुई। आपके जीवन की, आपकी सुविधाओं की, आपके बच्चों की चिंता हमने किया। हम विकास की योजनाओं को छत्तीसगढ़ के गांव गांव तक ले जा रहे हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय बिजली व्यवस्था खस्ताहाल थी। लोगों को बिजली नहीं मिलती थी। हमारी सरकार बिजली प्लांट लगा रही है। आपके घरों में जीरो बैलेंस के लिए पीएम सोलर योजना शुरू की गई है। इसके जरिए आप बिजली बनाकर उपयोग और बेच भी सकेंगे।

श्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है, जहां 100 प्रतिशत रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ में इस समय करीब 40000 करोड रुपए के रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इस साल के बजट में भी छत्तीसगढ़ के लिए 7000 करोड रुपए की व्यवस्था की गई है। इसे छत्तीसगढ़ के अनेक क्षेत्रों में अच्छी रेल कनेक्टिविटी की मांग पूरी होगी। इससे आसपास के राज्यों से कनेक्टिविटी भी बेहतर होगीउन्होंने कहा कि हमारी सरकार यहां गैस पाइप लाइनें बिछा रही है। घरों में खाना बनाने की गैस अब पाइप से आ पाएगी। जैसे पाइप से किचन में पानी आता है, वैसे ही अब गैस आएगा। हम अभी दो लाख से ज्यादा घरों में सीधे पाइप से गैस पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।श्री मोदी ने कहा कि गैस उपलब्ध होने से यहां छत्तीसगढ़ में नए उद्योग लगाना भी संभव हो पाएगा। यानी बड़ी संख्या में यहीं पर रोजगार बनेंगे। गैस पाइप लाइन आने से यहां सीएनजी से गाड़ियां चल पाएंगी। इसका एक और फायदा होगा।

करीब 33 हजार 700 करोड़ के 22 प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने के बाद श्री मोदी ने कहा कि थोड़ी देर पहले 33 हजार 700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों का घर है, स्कूल है, रोड है, बिजली है, पाइप लाइन है। ये सारे प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुविधा देने वाले हैं। नौजवानों के लिए नए रोजगार बनाने वाले हैं।श्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या का मायका है। मेरा सौभाग्य है कि नवरात्र के पहले दिन मैं यहां पहुंचा हूं। छत्तीसगढ़ की राम भक्ति भी अद्भुत है। यहां रामनामियों ने पूरा शरीर भगवान राम को समर्पित किया है।इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर,राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री व बिलासपुर सांसद तोखन साहू एवं छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी उपस्थित थे।

मोदी ने सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी , चार परियोजनाओं का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ में 2695 करोड़ रुपये की लागत वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और चार प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण किया को राष्ट्र को समर्पित किया।छत्तीसगढ़ के दौरे पर आये श्री मोदी ने आज बिलासपुर में बिल्हा के समीप मोहभट्टा में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अभनपुर–रायपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में सात नयी रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

इन परियोजनाओं में खरसिया-झाराडीह (पांचवी लाइन– 6 किमी) , सरगबुंदिया-मड़वारानी (तीसरी एवं चौथी लाइन– 12 किमी) , दाधापारा-बिल्हा-दगोरी (चौथी लाइन– 16 किमी) , निपनिया-भाटापारा-हथबंद (चौथी लाइन– 23 किमी) , भिलाई-भिलाई नगर-दुर्ग लिंक केबिन (चौथी लाइन– 12 किमी) , राजनांदगांव-डोंगरगढ़ (चौथी लाइन – 31 किमी) और करगी रोड-सल्का रोड (तीसरी लाइन– 8 किमी) शामिल है।श्री मोदी ने राजनांदगांव-बोरतलाव (तीसरी लाइन– 48 किमी) , मंदिर हसौद-केन्द्री-अभनपुर(नयी रेल लाइन– 26 किमी) , दुर्ग-रायपुर (ऑटोमैटिक सिग्नलिंग– 37 रेल किमी) तथा छत्तीसगढ़ में शत-प्रतिशत रेलवे लाइन का विद्युतीकरण का लोकार्पण किया।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अभनपुर-रायपुर (व्हाया-मंदिर हसौद) मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दी।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्रीद्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा तथा प्रमुख जनप्रतिनिधियों के साथ ही रेलवे , एनटीपीसी और अन्य उपक्रमों के अधिकारी मौजूद रहे। (वार्ता)

Related Articles

Back to top button