Breaking News

निडर होकर करे मतदान,केंद्रीय बल और पुलिस ने कराया आमजन को सुरक्षा का एहसास

एकौना, देवरिया। उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा चुनाव 2022 में शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम करने तथा जनता के मध्य भयमुक्त मतदान करने का विश्वास कायम करने के लिये बुधवार को एकौना थाना क्षेत्र के नारायणपुर, बजरंग चौराहा, नगवा खास, इकौना, भेड़ी सराव, बुजुर्ग सराव, खुर्द ग्राम खोपा, होली बलिया, कर कोड पचमढ़ी इत्यादि क्षेत्रों में सशस्त्र सीमा बल एवं पुलिस बल द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च किया गया ।

फ्लैग मार्च के दौरान जनता से अपील की गई कि यदि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ पाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दे । इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति वोट डालने के लिए प्रलोभन दे तो उसके प्रलोभन में न आए और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. फ्लैग मार्च में,क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर जिलाजीत,थानाध्यक्ष एकौना श्यामलाल निषाद मय पुलिस टीम एवं एस एस बी के उपनिरीक्षक बालेन्द्र सिंह समेत भारी संख्या में जवान सम्मिलित रहे ।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button