State

योगी के मंत्रियों ने सिक्किम की जनता को दिया महाकुम्भ-2025 का निमंत्रण

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने गंगटोक में किया महाकुम्भ-2025 रोडशो का नेतृत्व

  • दिव्य, भव्य एवं डिजिटल महाकुम्भ के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध
  • तकनीक के माध्यम से महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की होगी हेड काउंटिंग

गंगटोक । कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने सिक्किम की राजधानी गंगटोक में प्रयागराज महाकुम्भ-2025 रोडशो का नेतृत्व किया। मंत्रियों ने कहा कि महाकुम्भ- 2025 भारत की विविधता में एकता का उत्सव है। इसे दिव्य, भव्य और डिजिटल बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मंत्रियों ने राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर एवं मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग तथा सिक्किम राज्य की सम्मानित जनता को महाकुम्भ में आने के लिए आमंत्रित किया।

रोडशो के दौरान प्रेसवार्ता में मंत्रियों ने बताया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित महाकुम्भ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। पर्यावरण अनुकूल महाकुम्भ के लिए सिंगल-यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध और 3 लाख पौधों का रोपण किया गया है। मेला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत चार लाख बच्चों और नागरिकों को जोड़ा गया है। श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा के लिए 100-बेड के अस्पताल समेत छोटे आईसीयू बनाए गए हैं।

महाकुम्भ की डिजिटल विशेषताओं में एआई चैटबॉट, क्यूआर-आधारित पास, बहुभाषीय खोया-पाया केंद्र और गूगल मैप इंटीग्रेशन शामिल हैं। श्रद्धालुओं की गिनती के लिए आरएफआईडी रिस्ट बैंड, कैमरों से ट्रैकिंग और मोबाइल ऐप का उपयोग होगा। रिवर फ्रंट, शुद्ध पेयजल और 44 घाटों पर पुष्प वर्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। 15.25 किमी लंबा रिवर फ्रंट, स्मार्ट पार्किंग स्थल, और अपग्रेडेड कंट्रोल सेंटर भी कुंभ की तैयारियों का हिस्सा हैं।

महाकुम्भ के लिए अद्भुत कलाकृतियों से सजे प्रयागराज के रेलवे स्टेशन

पशुपालन से जुड़ी महिलाओं पर बरसेगी ‘बाबा गोरखनाथ’ की ‘कृपा’

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button