StateUP Live

असम के सीएम ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को दी नसीहत, कहाः खुद संगम आकर स्नान करें और देखें यहां की भव्यता

शर्मा ने त्रिवेणी संगम में स्नान कर खुद को माना धन्य, योगी सरकार के प्रयासों की तारीफ की, कहाः भव्य व्यवस्था करने के लिए बधाई के हैं पात्र.पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी ने भी लगाई आस्था की डुबकी, कहाः प्रयागराज की धरती अमृत संगम है, प्रत्येक सनातनी के लिए है यह गर्व का क्षण, सीएम योगी के प्रयासों को सराहा.शुक्रवार को तीर्थराज प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश अदाणी, त्रिनिदाद एंड टोबैगो का प्रतिनिधिमंडल, लोजपा (रामविलास) की सांसद शाम्भवी चौधरी समेत कई दिग्गजों ने किया स्नान.

  • ममता दीदी खुद महाकुम्भ आएं और देखें यहां की भव्य व्यवस्थाः हिमन्त बिश्व शर्मा
  • सनातन ही अतीत, सनातन ही वर्तमान और सनातन ही विश्व का भविष्य हैः हिमन्त विश्व शर्मा

महाकुम्भ नगर । महाकुम्भ में एक ओर देश-दुनिया के करोड़ों भक्त रोजाना त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में स्नान करके खुद को धन्य मान रहे हैं, वहीं कुछ दलों द्वारा महाकुम्भ को लेकर जारी राजनीतिक बयानबाजी को लेकर एक बड़ा संदेश प्रयागराज की धरती से दिया गया है। शुक्रवार को असम के सीएम और भाजपा के फायरब्रांड नेता हिमन्त बिश्व शर्मा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के विवादास्पद बयान पर उन्हें नसीहत देते हुए महाकुम्भ में आने और यहां की भव्य व्यवस्थाओं को खुद अनुभूत करने का निमंत्रण दे दिया है। वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी ने प्रयागराज की धरती को अमृत संगम बताते हुए महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने को प्रत्येक सनातनी के लिए गर्व का क्षण करार दिया।

इसके अलावा शुक्रवार को तीर्थराज प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश अदाणी, त्रिनिदाद एंड टोबैगो का प्रतिनिधिमंडल, लोजपा (रामविलास) की सांसद शाम्भवी चौधरी समेत कई दिग्गजों ने किया स्नान कर खुद का जीवन धन्य माना। सभी ने सीएम योगी और स्थानीय प्रशासन की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए इसे अनुकरणीय करार दिया।

हिमन्त ने दीदी को दी नसीहत

प्रयागराज पहुंचकर पवित्र त्रिवेणी में परिवार समेत स्नान कर असम के सीएम हिमन्त बिश्व शर्मा ने ममता बनर्जी को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन सनातन विरोधी है। मै ममता दीदी से आग्रह करूंगा कि वे भी महाकुम्भ में आयें, यहां की व्यवस्थाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखें और संगम में डुबकी लगायें। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन ही अतीत, सनातन ही वर्तमान, और सनातन ही विश्व का भविष्य है। मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं महाकुम्भ में भाग ले सका। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और सीएम योगी को इतनी बढ़िया व्यवस्था करने के लिए बधाई भी दी।

सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें व वीडियो किए साझा

हिमन्त से खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए। उन्होंने लिखा कि त्रिवेणी संगम पर आज मैंने जो डुबकी लगाई, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह सिर्फ नदियों का संगम नहीं है, यह करोड़ों संतों की आस्था, अध्यात्म और विरासत का संगम है। महाकुम्भ मनुष्य को महादेव से जोड़ने वाला दिव्य सेतु है। इससे पूर्व, उन्होंने लिखा कि तीर्थराज प्रयागराज में परिवार सहित त्रिवेणी संगम स्नान करने का अपार सौभाग्य प्राप्त हुआ। जब तक सूरज-चांद रहेगा, तब तक सनातन धर्म रहेगा। हर हर महादेव।

शुभेन्दु अधिकारी ने प्रयागराज की धरती को बताया अमृत संगम की धरती

प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान कर खुद को धन्य मानने वालों की फेहरिस्त में पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी का नाम भी शामिल रहा। अधिकारी भी शुक्रवार को बमरौली एयरपोर्ट से वीआईपी घाट पर पहुंचे जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान कर अपने जीवन को सफल बताया। उन्होंने कहा कि एक हिंदू, एक सनातनी तथा भारत माता का पुत्र होने के नाते, 144 के बाद आए महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने का यह अवसर हमारे लिए ‘अमृत’ की प्राप्ति है। प्रयागराज की धरती अमृत संगम की धरती है। यहां महाकुम्भ में हुई व्यवस्थाओं के लिए उन्होंने पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम योगी के कुशल क्रियान्वयन को धन्यवाद देते हुए स्थानीय प्रशासन की तारीफ की।

राजेश अदाणी समेत इन दिग्गजों ने भी किया स्नान

शुक्रवार को दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी के भाई तथा अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश अडाणी ने पत्नी व परिवार समेत त्रिवेणी संगम पर विधिवत पूजन-स्नान कर सीएम योगी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमने बहुत अच्छे दर्शन किए। हम खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। हमने देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उनकी पत्नी शिलिन आर. अदाणी कहा कि यहां आना एक बहुत ही दिव्य और अद्भुत अनुभव है। प्रशासन ने सभी को एकजुट करने के लिए बहुत मेहनत की है और यह हमारे देश के लिए वाकई सराहनीय है। वहीं, त्रिनिदाद एंड टोबागो से आए प्रतिनिधिमंडल में आए रोहन सिनानन ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है और मुझे लगता है कि महाकुम्भ को न केवल भारत के लोगों के साथ बल्कि पूरे ब्रह्मांड के साथ साझा करने के लिए यहां मौजूद होना वाकई आशीर्वाद के फलने जैसा है। उन्होंने कहा कि हमें आगे बढ़ने के लिए अपने ग्रह की स्थिरता पर ध्यान देना होगा।

प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुम्भ नगर पहुंचकर परखी व्यवस्था, दिये निर्देश

उत्तर प्रदेश 2029 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा: सीएम योगी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button