NationalSports

खिलाड़ी का अनुशासन, समर्पण और टीम भावना समाज को देती है नई दिशा: सीएम योगी

एक निजी मीडिया समूह के स्पोटर्स अवार्डस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी, अवार्ड देकर किया सम्मानित

  • सीएम बोले, उत्तर प्रदेश के पास आज संसाधनों और पैसों की कमी नहीं
  • प्रदेश के हर ग्राम पंचायत स्तर पर तैयार किये जा रहे खेल मैदान

लखनऊ : प्रयागराज में 13 जनवरी से चले रहे महाकुम्भ में अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुके हैं, जो उत्साह और समर्पण प्रयागराज में देखने को मिल रहा है। वही उत्साह और समर्पण खेलों में देखने को मिल रहा है। कोई भी खिलाड़ी जब खेलते है तो वह अपने देश के लिए खेलता है। उसका समर्पण, अनुशासन और टीम भावना का ही परिणाम समाज को एक नई दिशा देता है। वह युवाओं को एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। पिछले 10 वर्षों में सभी ने नई खेल संस्कृति को देखा है।

प्रदेश के खिलाड़ियों को आवश्यकता अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। आज देश में खेल के विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं, उसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 8 वर्षों में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिला है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम को एक निजी मीडिया समूह के स्पोटर्स अवार्डस कार्यक्रम में कही। इस दौरान उन्होंने कपिल देव, मदनलाल, मनु भाकर, मैरी कॉम, पीटी उषा, सुहास एलवाई समेत कई खिलाड़ियों को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया।

50 हजार मंगल दल को वितरित की गयी स्पोर्ट्स किट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल के जरिये ही युवा पीढ़ी को भ्रमित होने से बचाया जा सकता है। ऐसे में सरकार उन्हे खेल की गतिविधियों से जोड़ रही है। इसी के तहत प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। वहां पर खिलाड़ियों के लिए ओपेन जिम की व्यवस्था की जा रही है। हर गांव में युवक मंगल दल और महिला मंगल दल को स्पोर्ट्स किट वितरित की जा रही है। अब तक 50,000 युवक मंगल दल और महिला दंगल को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराई जा चुकी है। प्रदेश में 826 विकासखंड में मिनी स्टेडियम और हर जनपद में स्टेडियम का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। सरकार का मानना है कि जितना भी हम खेल में निवेश करेंगे, वह कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। सरकार की ओर से खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ नौकरी दी जा रही है। प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेरठ में प्रारंभ होने वाली है। यहां कुलपति भी अर्जुन अवार्डी हैं।

आज उत्तर प्रदेश के पास संसाधनों और पैसों की कमी नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की ओर से प्रदेश के हर जनपद और 18 कमिश्नरी में एक-एक स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने की कार्यवाही तेजी से चल रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां के खिलाड़ी देश की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए अपना अहम योगदान देंगे। सीएम ने कहा कि आज का कार्यक्रम देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए एक नई प्रेरणा का केंद्र बनेगा। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल से संबंधित सुझाव साझा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास करता हूं कि वह जो भी सुझाव खेल और खिलाड़ियों के प्रति देंगे, प्रदेश सरकार उसको जमीनी धरातल पर उतरने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी। आज प्रदेश और देश के पास पैसे की कमी नहीं है। पहले कभी संसाधनों के लिए उत्तर प्रदेश रोता था, लेकिन आज संसाधन की कोई कमी नहीं है। आज हर प्रकार का संसाधन हम लोग लगाने के लिए तैयार हैं, बस हमारा खिलाड़ी अपने आप को तैयार करे। केंद्र और राज्य सरकार इस दिशा में हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तैयार है। इस अवसर पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और खेल मंत्री गिरीश यादव आदि मौजूद रहे।

अपूर्व और विलक्षण है प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन : आचार्य मिथिलेशनंदिनी

महाकुम्भ में अब तक 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने फहराई सनातन की धर्म ध्वजा

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button