
Crime
संभल में सड़क हादसे में दो मासूम मरे, छह घायल
संभल : उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह डंपर की टक्कर से वैन सवार दो मासूम बच्चों की मृत्यु हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुरादाबाद जिले के थाना बिलारी अंतर्गत टांडा गांव के निवासी एवं जिला रामपुर के थाना सैफनी अंतर्गत ताजपुर गोंव के निवासी नाते रिश्तेदारी के परिवार इको वैन से कोतवाली चंदौसी के ग्राम पतरोआ में एक शादी समारोह में आए थे। शादी समारोह में शामिल होकर सभी लोग आज सुबह वापस लौट रहे थे कि मुरादाबाद आगरा हाईवे, गुमथल चौराहे पर ओवरटेक करने के दौरान वैन सड़क पर खड़े एक बजरी के डंपर में जा घुसी। (वार्ता)