NationalUP Live

शॉर्टकट से नहीं, संघर्ष से मिलती है सफलता : योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने बच्चों को स्मार्टफोन के सीमित उपयोग की दी सलाह, बोले आखें होती हैं खराब, बनाइए ज्ञान प्राप्ति का माध्यम

  • नकल के कारण यूपी के नौजवानों के सामने खड़ा हो गया था पहचान का संकट : मुख्यमंत्री
  • सरकार का मतलब मालिक या राजा नहीं, बल्कि आम जनमानस का सहभागी : सीएम योगी
  • ई-स्कूटर, स्मार्टफोन और प्रोत्साहन राशि देकर सीएम ने मेधावियों का बढ़ाया हौसला
  • विपन्न परिवार से आने वाले मेधावी बच्चों को भी मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने गुरुवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक मीडिया समूह द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉप थ्री छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटर, संस्कृत बोर्ड के टॉपर्स को मोबाइल फोन और विपन्न परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय यूपी में शासन करने वाली एक पार्टी ने नकल को जन्मसिद्ध अधिकार बना दिया था, जिसके कारण प्रदेश की छवि खराब हुई और युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। उन्होंने बताया कि पिछले 8 वर्ष में नकल-मुक्त परीक्षाओं के जरिए यूपी की शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है।

यूपी के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था

सीएम योगी ने कहा कि एक समय प्रदेश में कल्याण सिंह जी मुख्यमंत्री थे और राजनाथ सिंह जी शिक्षा मंत्री थे, इन्होंने नकल पर रोक लगाने का कठोर प्रयास किया था। तब एक पार्टी थी जिसने नकल को कराने की सार्वजनिक घोषणा की थी। नकल को जन्मसिद्ध अधिकार बताया था। इसका परिणाम ये हुआ कि यूपी के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया। इससे पूरे यूपी को गुजरना पड़ा। जो यूपी आजादी के वक्त देश की अर्थव्यस्था में बड़ा रोल अदा करता था उसे बीमारू राज्य घोषित कर दिया गया। लोग मानने लगे थे कि यूपी देश के विकास में एक बैरियर है। यूपी का नौजवान कहीं जाता था तो लोग उसे हेय दृष्टि से देखते थे। मगर, पिछले 10 साल में बदलते हुए भारत को आपने देखा है। मोदी जी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत का हम सब दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शासन को सेवा बताते हुए कहा कि सरकार का मतलब मालिक या राजा नहीं, बल्कि आम जनमानस का सहभागी बताया।

शॉर्टकट कभी स्थायी सफलता नहीं दिला सकता

सीएम योगी ने मेधावियों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में शॉर्टकट कभी स्थायी सफलता नहीं दिला सकता। उन्होंने बाराबंकी के एक छात्र का उदाहरण दिया, जिसने विपन्नता के बावजूद हाईस्कूल में प्रथम श्रेणी प्राप्त की और अपने गांव का पहला ऐसा बच्चा बना, जिसने हाईस्कूल की परीक्षा पास की। उन्होंने बच्चों को स्मार्टफोन के सीमित उपयोग की सलाह दी, ताकि यह उनकी आंखों और सोचने-समझने की शक्ति को प्रभावित न करे। उन्होंने कहा कि यह उपकरण ज्ञान प्राप्ति का माध्यम होना चाहिए, न कि बाधा।

इन मेधावियों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में हाईस्कूल के प्रथम स्थान प्राप्त यश प्रताप सिंह, द्वितीय स्थान की आंशी और अभिषेक कुमार यादव, तृतीय स्थान की रितु गर्ग, अर्पित वर्मा और सिमरन गुप्ता को सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान की महक जायसवाल, द्वितीय स्थान की साक्षी, शिवानी सिंह, अनुष्का सिंह, आदर्श यादव और तृतीय स्थान की मोहिनी को मेडल, प्रशस्ति पत्र और ई-स्कूटर की चाबी दी गई।इसके साथ ही विपन्नता के बावजूद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनीता यादव, अंशी श्रीवास्तव, श्रेयांश, राजकपूर, हर्षित, मयंक सिंह, सलोनी, आशीष श्रीवास्तव, दीपिका शर्मा और निहारिका को 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, राज्यमंत्री कुंवर मयंकेश्वर शरण सिंह, संजय गंगवार, वरिष्ठ पत्रकार विजय त्रिपाठी, छात्र-छात्राएं, अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे।

सीएम योगी के प्रयास से अभिभूत हुए स्टूडेंट्स, कहाः सरकार की कोशिशें प्रदेश में प्रतिभाओं को निखरने का दे रही हैं मौका

उत्तर प्रदेश न केवल देश में सबसे अधिक युवा आबादी वाला प्रदेश है बल्कि सबसे ज्यादा युवा प्रतिभाओं से युक्त प्रदेश है। युवा न केवल प्रदेश बल्कि देश का भी भविष्य हैं, यही कारण है कि उनकी प्रख्याति, प्रशस्ति और प्रगति पर योगी सरकार विशेष महत्व देती है। सीएम योगी के इसी विजन की झलक गुरुवार को लोक भवन सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में देखने को मिली, जहां प्रदेश का मान बढ़ाने वाले मेधावी व प्रतिभावान स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्र व राज्य स्तरीय बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों को एक लाख रुपए, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। जबकि, 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर मेडल जीतने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को 75 हजार से लेकर 15 हजार तक की धनराशि वितरित की गई। इस समारोह में सीएम योगी के हाथों सम्मानित होकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

उन्होंने सीएम योगी का धन्यवाद करते हुए इस बात पर जोर दिया कि सरकार की कोशिशों से प्रदेश में प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिल रहा है। वहीं, उनके अभिभावकों ने सीएम योगी और सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पहले की सरकारों की अपेक्षा योगी सरकार युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के साथ ही युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने का जो प्रयास योगी सरकार कर रही है वह न केवल सराहनीय व अनुकरणीय है, बल्कि इससे युवा शक्ति के सशक्तिकरण को भी बल मिल रहा है।

प्रदेश में प्रतिभाओं को निखरने का मिल रहा मौका

सीएम योगी के हाथों सम्मानित होकर स्टूडेंट्स न केवल अभिभूत दिखे बल्कि उन्होंने सीएम योगी व राज्य सरकार के प्रयासों की जमकर तारीफ की। स्टूडेंट्स के साथ ही उनके अभिभावकों के चेहरे पर भी प्रसन्नता देखते ही बन रही थी। सीएम योगी के विजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए अभिभावकों ने कहा कि सीएम योगी का विजन मिशन मोड में उत्तर प्रदेश में ट्रांसफॉर्मेशन को सुनिश्चित कर रहा है। प्रदेश की युवा मेधा और प्रतिभा का सम्मान जिस प्रकार सीएम योगी ने सुनिश्चित किया वह पूर्ववर्ती सरकारें नहीं कर सकीं। यही कारण है कि युवाओं के मन में एक निराशा घर कर गई थी जिसे योगी सरकार के प्रयासों ने आशा की किरण देकर निखरने का मौका दिया है।

योगी सरकार के प्रयासों से लक्ष्य हासिल करना हुआ आसान

आईसीएसई बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा को 99.4 प्रतिशत मार्क्स लाकर पूरे उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान पाने वाले वत्सल अग्रवाल ने सीएम योगी द्वारा सम्मानित होने को गौरवान्वित होने वाला क्षण बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा को लेकर बड़े स्तर पर कार्य हुए हैं। उनके अनुसार, इससे मुझे भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नवीन ऊर्जा मिली है। वत्सल अब मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी पर फोकस कर रहे हैं तथा भविष्य में डॉक्टर और आईएएस बनना चाहते हैं। उनके अनुसार, योगी सरकार का मौजूदा प्रयास न केवल युवा प्रतिभाओं को प्रेरित कर रहा है, बल्कि उनके सपनों को पूरा करने का माध्यम बन रहा है जिसके लिए सीएम योगी व प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है। वहीं, वत्सल की मां ने सीएम योगी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उस स्तर पर प्रयास नहीं किए जाते थे, जैसा योगी सरकार में किया जा रहा है। निश्चित तौर पर, इसके लिए सीएम योगी बधाई के पात्र हैं क्योंकि इससे बच्चों को मोटिवेशन मिलता है। प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए उनके द्वारा जो अथक प्रयास किए जा रहे हैं व न केवल सराहनीय हैं बल्कि अनुकरणीय मॉडल बनकर उभरे हैं।

योगी सरकार का स्किल्स बढ़ाने पर फोकस

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत मार्क्स लाने वाले आरव मल्होत्रा ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में जो सुधार हुआ है। चाहें बात करिकुलम की हो या फिर को-करिकुलर एक्टिविटीज की, उत्तर में शिक्षा के स्तर में अभूतपूर्व सुधार हुआ है और इसके लिए निश्चित तौर पर सरकार बधाई की पात्र है। 99.4 प्रतिशत मार्क्स लाकर ऑल इंडिया तीसरी रैंक प्राप्त करने वाली अमरोहा की तनिष्का राजपूत ने कहा कि उनका सपना आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना है। सीएम योगी के हाथों सम्मानित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार के इस प्रयास से प्रदेश में प्रतिभाओं के प्रोत्साहन को बल मिलेगा। वहीं, यूपी बोर्ड से 10वीं परीक्षा को 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करने वाले यश प्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए योगी सरकार विदेशों की तरह नए इनोवेशंस को बढ़ावा दे रही है जिससे न केवल उनके स्किल्स बढ़ते हैं बल्कि लक्ष्यों को हासिल करने में भी सफलता मिलती है।

लड़कियां बहुत कुछ कर सकती हैं, बशर्ते उन्हें सपोर्ट मिले

सहारनपुर की रीत राठौर ने नेशनल स्कूल गेम्स में भाग लेकर हाई जम्प में गोल्ड मेडल जीता था। उन्हें 75 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है। सीएम योगी के हाथों हर्ष जताते हुए उन्होंने कहा कि मैं मेरठ में ट्रेनिंग करती हूं। एक खिलाड़ी के लिए सपोर्ट सबसे जरूरी होता है। जब सरकार का सपोर्ट मिलता है तो अभिभावकों की चिंताएं दूर होती हैं। उन्होंने सीएम योगी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रयास से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा। लड़कियां बहुत कुछ कर सकती हैं बशर्ते उन्हें प्रोत्साहन मिले और सीएम योगी के प्रयास पुरानी सरकारों से इतर खिलाड़ियों के प्रोत्साहन का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। नेशनल स्कूल गेम्स में 2 गोल्ड मेडल जीतने वाली निष्ठा गुप्ता ने भी सीएम योगी से हाथों सम्मानित होने पर हर्ष जताया। उन्होंने कहाः धन्यवाद मुख्यमंत्री जी, प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए सराहनीय हैं।

धार्मिक स्थलों की गरिमा अक्षुण्ण रखते हुए मूलभूत सुविधाओं का करें विकास: मुख्यमंत्री

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button