State

एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त

अहमदाबाद : एयर इंडिया का एक ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमान गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गयी।सूत्रों के अनुसार विमान सरदार बल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिये प्रस्थान कर रहा था और उसमें कुल 242 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि विमान ने रनवे से जैसे ही उड़ान भरी, वह नीचे आ गया और मेघानीनगर रिहायशी इलाके में एक अस्पताल के पास गिर गया। सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों के अनुसार दुर्घटनास्थल से काले धुयें का गुबार उठ रहा था।एयर इंडिया विमान के दुर्घटनाग्रस्त होेने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद जा रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया की उड़ान संख्या 171 में 242 यात्री सवार थे और विमान में चालक दल के चार सदस्य थे। सूत्रों के अनुसार विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद गिर गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निशमन की गाड़ियां और पुलिस के दस्ते घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में लग गय़े थे। केन्द्र की ओर से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर भेजी गयी हैं।गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से इस दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली है।इस दुर्घटना में हताहत लोगों की संख्या के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात कर विमान हादसे की जानकारी ली

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात कर अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे की जानकारी ली है।गृह मंत्रालय के अनुसार अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद श्री शाह ने गुरूवार को मुख्यमंत्री पटेल से बात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री को केन्द्री की तरफ से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया। श्री शाह ने राज्य के गृह मंत्री और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से भी बात की है।उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद से लंदन जा रहा यह विमान उडान भरने के दौरान ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल और यात्रियों को मिलाकर करीब ढाई सौ लोग सवार थे।

विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध : नायडू

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने गुरुवार को कहा कि अहमदाबाद में विमान दुर्घटना स्थल पर सभी आपात एजेंसियों को भेजा गया है और वह स्वयं स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं।श्री नायडू ने ‘एक्स’ पर कहा,“अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूँ। हम सर्वाधिक अलर्ट पर हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूँ और सभी विमानन और आपातकालीन एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।”उन्होंने कहा कि बचाव दल को तैनात कर दिया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि चिकित्सा सहायता और राहत सहायता घटनास्थल पर पहुंचाई जाए।उन्होंने कहा,“ विमान में सवार सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ हैं।”उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद से लंदन जा रहा यह विमान उडान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल सहित 242 लोग सवार थे।(वार्ता)

 

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button