Crime

कुशीनगर में सड़क हादसे में छह मरे, दो घायल

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में गहरा दुख जताते हुये शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि भुजौली शुक्ल गांव के समीप पडरौना-पनियहवा मार्ग पर रविवार रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। देर रात सभी घायलों को गोरखपुर रेफर कर दिया गया। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

हादसा इतना भीषण था कि करीब एक घंटे प्रयास के बाद गैस कटर से गाड़ी के कुछ हिस्से को काटकर शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। मृतकों में कार चालक समेत पांच लोगों की शिनाख्त हो गई है। सभी रामकोला थाने के नारायणपुर चरगहां के रहने वाले थे।उन्होने बताया कि रामकोला थाने के नारायणपुर चरगहां के पश्चिम टोला निवासी गोपाल मद्धेशिया के बेटे विकास की बारात नेबुआ नौरंगिया के देवगांव गई थी। इसी बारात में शामिल कार देर रात ग्यारह बजे के करीब खड्डा-पडरौना मार्ग पर शुक्ल भुजौली के समीप पहुंची थी कि बेकाबू होकर सड़क के दाएं तरफ पेड़ से टकरा गई। हादसे की आवाज सुनकर मौके पहुंचे लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। गैस कटर और हथौड़े की मदद से कार को काटकर उसमें फंसे शव और घायल लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाकी तीन की सांसें चल रही थीं। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्तपाल ले जाया गया। वहां तीन और लोगों की मौत हो गई। दो घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है।

इस संबंध में पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि‌ सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतकों में ओमप्रकाश मद्धेशिया (कार चालक),हरेंद्र मद्धेशिया,रंजीत मद्धेशिया, मुकेश,भीम यादव की शिनाख्त हुई है। घायलों में राज किशोर और बजरंगी ग्राम अहिरौली के निवासी है।रामकोला थाना क्षेत्र के नरायनपुर चरगंवा से रविवार को बरात नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ही देवगांव गई थी। इस बरात में जा रही एक कार भुजौली शुक्ल गांव के समीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह पिचक गई और उसमें सवार आठ लोग अंदर ही फंस गए। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे तक गैस कटर की मदद से गाड़ी को काटने के बाद अंदर फंसे लोगों को निकाला गया लेकिन तक तक छह लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज रविंद्रनगर धूस ले जाया गया। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button