दुबई में सलमान ने सानिया मिर्जा के बेटे के साथ की मस्ती
मुंबई । सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान हाल ही में ईद पर रिलीज हुई है। फिल्म को ठीक-ठाक रिव्यू मिला है। फिर भी फैंस की भाईजान के लिए दिवानगी खत्म नहीं हो रही है। थिएटर्स में KKBKKJ को देखने के लिए फैंस की भीड़ लगातार जुट रही है।
किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन के लिए सलमान खान ईद के मौके पर दुबई गए थे। जहां उन्होंने फैंस के लिए कुछ इवेंट्स भी किए। इस बीच एक्टर की मुलाकात टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा और उनके बेटे इजहान से हुई। दुबई से अब तीनों का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सानिया मिर्जा के बेटे से की मुलाकात
दरअसल, अनम और इजहान भी दुबई में सैर पर निकले थे। इस दौरान उनसे सलमान खान मिले और तीनों ने मिलकर खूब मस्ती की। अनम ने दुबई से अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
वायरल हुआ वीडियो
अनम मिर्जा ने वीडियो में अपने दिनभर की जर्नी को दिखाया। जिसमें सानिया मिर्जा के बेटे के साथ सलमान खान कई सारे पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट के साथ अनम ने कैप्शन में लिखा, “दुबई में 24 घंटे। आने वाले मुश्किल हफ्ते के लिए रिचार्ज हो रही हूं।(वीएनएस)