Entertainment

अभिनेता अल्लू अर्जुन को किया गिरफ्तार, हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत

हैदराबाद : तेलुगू फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन को यहां संध्या थिएटर भगदड़ मामले में शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ़्तार कर अदालत में पेश किया जहां उन्हें 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया।अभिनेता की ओर से निचली अदालत के आदेश के खिलाफ तेलंगाना उच्च न्यायालय में दायर अर्जी पर उनकी अंतरिम जमानत मंजूर कर ली गयी।इसबीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि अभिनेता अर्जुन की गिरफ्तारी में सरकार की कोई भूमिका नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस मामले की विस्तृत जानकारी के बाद ही कुछ बोल सकते हैं।यह घटना चार दिसंबर को अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल ’ के प्रीमियर शो के दौरान हुई थी। भगदड़ में 35 साल की महिला रेवती की मृत्यु हो गयी थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।अभिनेता अर्जुन और थियेटर के प्रबंधकों पर बदइंतजामी और लापरवाही के आरोप में पुलिस जांच चल रही है। इससे पहले इस मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें थिएटर का एक भागीदार भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि प्रीमियर शो के समय मौके पर सुरक्षा का उचित बंदोबस्त नहीं था और अभिनेता और उसकी टीम के आने जाने के लिए अलग रास्ते की व्यवस्था नहीं की गयी थी।

पुलिस ने इस मामले भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।पुलिस टीम ने अल्लू अर्जुन को उनके हैदराबाद स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायायिक हिरासत पर जेल भेजने का आदेश दिया। अभिनेता अर्जुन की ओर से तेलंगाना उच्च न्यायालय में जमानत की अर्जी दी गयी जिसमें उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सभी कानूनी कार्यवाही पर रोक लगाई जाए। (वार्ता)

सत्ता पक्ष व विपक्ष ने लगाया एक दूसरे पर संविधान के अपमान का आरोप

ये महाकुम्भ बनेगा एकता का महायज्ञः पीएम मोदी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button