![news](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2022/07/br-2.jpg?fit=600%2C360&ssl=1)
Crime
दर्शनार्थियों से भरी स्कॉर्पियो में मैजिक ने मारी टक्कर, दो की मौत
भदोही : उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के महराजगंज क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटका के पास शनिवार की सुबह स्कार्पियो में मैजिक की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 7 लोग घायल हो गए।पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटका के पास सड़क की पटरी पर खड़ी स्कार्पियो में एक मैजिक ने पीछे से टक्कर मारी दी। सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत जबकि अन्य 7 लोगों के घायल होने की सूचना है।(वार्ता)
मौद्रिक और राजकोषीय नीति में एकरूपता से अर्थव्यवस्था को होगा लाभ: सीतारमण