Crime

बटाला पुलिस ने बीकेआई के छह गुर्गों को किया गिरफ्तार

बटाला : पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता करते हुए बटाला पुलिस ने विदेशी हैंडलर मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान द्वारा संचालित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर उसके छह गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक 30 बोर पिस्तौल बरामद किया है।पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों की पहचान जतिन कुमार उर्फ ​​रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ ​​साजन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ ​​रोहित, सोहित और सुनील कुमार के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि इस मॉड्यूल ने बटाला में एक शराब की दुकान के बाहर ग्रेनेड हमला करने का प्रयास किया था।

डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को पुर्तगाल स्थित मनिंदर बिल्ला और बीकेआई मास्टरमाइंड मन्नू अगवान से सीधे निर्देश मिल रहे थे, जिन्होंने हाल ही में अमेरिका में हैप्पी पासियन की गिरफ्तारी के बाद ऑपरेशनल प्रभार संभाला है। उन्होंने कहा कि जतिन कुमार को ले जाते समय गोलीबारी होने पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और उसे सिविल अस्पताल, बटाला में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में बीएनएस और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत सिविल लाइंस, बटाला में प्राथमिकी दर्ज की गई है। (वार्ता)

दम घुटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हुई

गोण्डा में पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button