
अमेठी : उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मोहनगंज क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में एक युवक की हथौड़े से प्रहार कर हत्या कर दी गयी।पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बीती देर रात घर के बाहर सो रहे युवक पर आधा दर्जन हमलावरों ने हथौड़े से हमला कर दिया। पति चीख पुकार की आवाज सुन कर पत्नी ने विरोध किया तो हमलावरों ने उसे बंधक बनाकर उसके पति पर हथौड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देकर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। मां की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ की हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। (वार्ता)