
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की उत्तर प्रदेश की तारीफ
मिल्कीपुर की जीत को बताया अभूतपूर्व, बोले- हर वर्ग ने भारी संख्या में भाजपा के लिए किया है मतदान .बोले- यूपी में बरसता था दिमागी बुखार का कहर, इसका अंत करने के लिए हमने संकल्पबद्ध होकर किया कार्य.
- योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने कानून, विकास और सुशासन का लिखा है नया अध्याय
लखनऊ : दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नें यहां एक तरफ दिल्ली जीत की बधाई दी तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत को अभूतपूर्व करार दिया। पीएम ने उत्तर प्रदेश की तारीफ की। गौरतलब है कि 2017 में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने कानून, विकास और सुशासन का नया अध्याय लिखा है।
यूपी में दिमागी बुखार का बरसता था कहर, इसका अंत करने के लिए हमने संकल्पबद्ध होकर किया कार्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के बगल में यूपी है। एक जमाने में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था कितनी बड़ी चुनौती थी। सबसे बड़ा चैलेंज नारी शक्ति के लिए होता था। यूपी में दिमागी बुखार का कहर बरसता था, लेकिन इसका अंत करने के लिए हमने संकल्पबद्ध होकर कार्य किया। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने दिमागी बुखार के खात्मे का अभियान अपने हाथ में लिया। बतौर सांसद उन्होंने सदन से सड़क तक इसकी लड़ाई लड़ी। मुख्यमंत्री बनने के उपरांत उन्होंने इसे समाप्त कराने में भी बड़ी भूमिका का निर्वहन किया।
तुष्टिकरण नहीं, भाजपा के संतुष्टिकरण की पॉलिसी को चुन रहे लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अयोध्या के मिल्कीपुर भाजपा को जानदार जीत मिली है। हर वर्ग ने भारी संख्या में भाजपा के लिए मतदान किया है। अभूतपूर्व विजय दी है। आज से तुष्टिकरण नहीं, बल्कि भाजपा के संतुष्टिकरण की पॉलिसी को चुन रहा है।
झूठ व लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का स्पष्ट संकेत कर रहे चुनाव परिणामः सीएम योगी
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से चंद्रभानु पासवान ने दर्ज की धमाकेदार जीत
मौद्रिक और राजकोषीय नीति में एकरूपता से अर्थव्यवस्था को होगा लाभ: सीतारमण