जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के खेतासराय क्षेत्र में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गये। घायलों में एक की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिये ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि वाराणसी डिपो की रोडवेज की बस मंगलवार की देर रात जौनपुर से सवारी लेते हुए शाहगंज की तरफ जा रही थी कि खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के पास भुड़कुड़हा पेट्रोल पम्प के समीप बस को चालक ने अचानक दाहिने तरफ़ मोड़ दिया, जिससे सामने से आ रही ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखचे उड़ गए। (वार्ता)



