Crime

बलिया में रोहित पांडेय हत्याकांड के आरोपियों पर कहर बनकर बरसी योगी पुलिस

25 हजार के दो इनामी अरेस्ट, मुख्य आरोपी रोहित यादव और उसके दो सहयोगियों के घर गरजा बुलडोजर

  • सीएम योगी की फटकार के बाद हरकत में आयी पुलिस और जिला प्रशासन
  • आरोपियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखने वाले दो आरक्षी निलंबित
  • मामले में लापरवाह पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू
  • बहराइच में युवती से छेड़छाड़ एवं माहौल खराब करने वाले नौ आरोपी अरेस्ट
  • आरोपी पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई, लगाया जाएगा एनएसए

बलिया/बहराइच / लखनऊ : बलिया के बांसडीह कोतवाली गेट के सामने दिनदहाड़े रोहित पांडेय की हत्या के मामले में सीएम की फटकार के बाद मंगलवार को पुलिस और प्रशासन दोनों हरकत में आ गये। पुलिस ने मंगलवार को 25-25 हजार के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि मुख्य आरोपी राेहित यादव ने अपने एक साथी के साथ कोर्ट में सरेंडर किया है। वहीं प्रशासन ने मुख्य आरोपी संग दो सहयोगियों के घर बुलडोजर चलाया। सभी आरोपियों के मकान का कुछ हिस्सा पीडल्ब्यूडी की जमीन पर बना हुआ था। इसके अलावा आरोपियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखने वाले दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं बहराइच में युवती से छेड़छाड़ करने वाले एवं माहौल बिगाड़ने वाले नौ अरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

25-25 हजार के दो इनामी आरोपी अरेस्ट

मालूम हो कि बांसडीह कोतवाली गेट के सामने शनिवर को वचर्स्व की जंग में युवाओं के एक गैंग ने एक अन्य युवक रोहित पांडेय पर हमला कर दिया था। धारदार हथियारों से उसे मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने प्रकरण में तहरीर के आधार पर 6 लोगों को नामजद किया था। इसके अलावा कुछ अज्ञात पर भी एफआईआर हुई थी। सीएम योगी को सोमवार को आजमगढ़ में समीक्षा बैठक के दौरान विधायक केतकी सिंह ने उक्त मामले से अवगत कराया था। इस पर सीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर क्षेत्र के युवाओं ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया था। इस पर पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था।

सीएम की फटकार के बाद पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 25-25 हजार के दो इनामी अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासी दरांव और ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पिंडहरा को गिरफ्तार कर लिया जबकि रोहित यादव उर्फ राइडर पुत्र भूतेश्वर यादव निवासी दरांव और शेखर यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी दरांव ने कोर्ट में सरेंडर किया। वहीं पुलिस दो अन्य आरोपी जवाहर गोंड पुत्र विजय गोंड निवासी पिंडहरा और धमेंद्र यादव उर्फ बागी यादव पुत्र राजा यादव निवासी दरांव की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

आरोपियों पर होगी गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्यवाही

प्रशासन ने मुख्य आरोपी रोहित यादव उसके दो सहयोगी शेखर यादव और अंकित यादव के घर पर बुलडोजर चलाया। एसडीएम बांसडीह ने बताया कि तीनों ही आरोपियों के मकान का कुछ हिस्सा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बना हुआ था, जिसे जमींदोज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों के मकान की राजस्व टीम के साथ पैमाइश करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के मकान पर दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बांसडीह सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गयी थीं। इसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी के लिए एसओजी, सर्विलांस और पुलिस की चार-पांच टीमें लगी हुई हैं। मंगलवार को मुख्य आरोपी रोहित यादव उर्फ राइडर के रोड के किनारे सरकारी भूमि पर बने घर की पैमाइश कराई गयी। उसका घर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाया गया था। उसने दबंगई के दम पर आसपास की जमीनों पर कब्जा किया था। उसके अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया है। बाकी आरेापियों की अवैध संपत्तियों का चिह्नांकन किया जा रहा है।

इसके अलावा आरोपियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखने वाले दो आरक्षियों असलम और धीरज मौर्य को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी को घटना में लापरवाही और ससमय निरोधात्मक कार्यवाही न करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों पर गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस तीन दिन में कोर्ट में दाखिल करेगी आरोप पत्र, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा ट्रायल

बहराइच के नानपारा थाना स्थित बुधवा के साप्ताहिक बाजार में 21 जुलाई शाम को कुछ शोहदों ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की। इस पर युवती के परिजन और पड़ोसियों ने आरोपियों के परिजनों से आपत्ति जाहिर की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी और युवती पक्ष के लोग घायल हो गये। एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर नानापारा पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने पीड़ित पक्ष का उपचार कराने के बाद तहरीर के आधार पर नौ आराेपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। साथ ही अरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित कर दबिश दी गयी।

विशेष टीम ने अपने डेढ़ दिन के प्रयास में सभी नौ आरोपियों सलमान कुरैशी पुत्र कलीम कुरैशी, असलम कुरैशी पुत्र कलीम कुरैशी, इब्राहिम पुत्र हलीम, हलीम कुरैशी पुत्र रज्जब अली, गुलफान पुत्र चंगुल उर्फ नईम, रहीश पुत्र हनीफ उर्फ बरसाती, अबरार पुत्र इसरार, शमशेर पुत्र शरीफ और मुबारक अली पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम बोधवा थाना कोतवाली नानपारा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों को कठाेरतम सजा दिलाने के लिए एससी/एसटी बेंच से फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल चलाने का अनुरोध किया जा रहा है। जिससे आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलायी जा सके। वहीं सभी आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा पुलिस अगले तीन दिनों में आरोप पत्र दाखिल कर देगी ताकि पीड़ित को जल्द न्याय मिल सके।

230 सीट नहीं ला सकने वाला क्या नसीहत देगा: सीतारमण

आम बजट के मुख्य बिन्दु

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button