Crime

शाहजहांपुर में पुलिस कांस्टेबल की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से हुई मौत

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को बाइक से ड्यूटी जा रहे पुलिस कर्मी की चाइनीज मांझे से गर्दन कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने शनिवार को  बताया कि पुलिस लाइन में तैनात शाहरुख हसन (25) बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे तभी कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में चाइनीज माझा उनकी गर्दन में फंस गया जिससे उनकी गर्दन में गहरा जख्म हो गया और जमीन पर गिर गए।

राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कांस्टेबल को मेडिकल कालेज उपचार के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना सिपाही शाहरूख के परिजनों को दे दी गई है। इस घटना ने उनके परिवार और सहकर्मियों को गहरे सदमे में डाल दिया है।(वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button