Crime

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लेंटर गिरा,कई हताहत

कन्नौज स्टेशन हादसे की जांच करेगी रेलवे की चार सदस्यीय टीम

कन्नौज : उत्तर प्रदेश में कन्नौज रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन हिस्से का लेंटर शनिवार दोपहर गिर गया। इस हादसे में 40 से ज्यादा मजदूर दब गये जिनमें से 23 को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है।मौके पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी पर राहत एवं बचाव का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।रेलवे प्रशासन ने घायलो के समुचित इलाज के अलावा मामूली रूप से घायलों को पचास हजार रुपये और गंभीर रूप से घायलों को दो लाख पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

अधिकृत सूत्रों ने बताया कि स्टेशन के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया में स्टेशन मास्टर के बगल के हिस्से में लेंटर डाला जा रहा था कि दोपहर करीब दो बज कर 40 मिनट पर लेंटर भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में वहां काम कर रहे करीब 40 मजदूर दब गये। अब तक 23 घायल जिला अस्पताल पहुंचाए गए हैं जिनमें से सात को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया है।

कन्नौज स्टेशन हादसे की जांच करेगी रेलवे की चार सदस्यीय टीम

पूर्वोत्तर रेलवे इंजन नगर मंडल के फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज रेलखंड के कन्नौज स्टेशन पर शनिवार को नव निर्माण हिस्से की शटरिंग गिरने की घटना की जांच के लिये रेलवे ने उच्च प्रशासनिक ग्रेड के चार सदस्यीय अधिकारियों की कमेटी गठित की है।रेल प्रवक्ता शनिवार देर रात बताया कि उच्च स्तरीय जांच कमेटी में ,प्रमुख मुख्य इंजीनियर, प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी/आरएसपी, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त शामिल किए गए हैं।(वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button