सड़क दुर्घटना में परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत, दो गंभीर
झांसी: गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत,अस्पताल में परिजनों का हंगामा
औरैया : उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के फफूंद क्षेत्र में शनिवार सुबह एक ट्रक ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी। छात्र परीक्षा देने जा रहे थे ,इस दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शनिवार की सुबह दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव कन्हई का पूर्वा निवासी मोहित पुत्र महेश, ऋतिक पुत्र शिवशंकर व नितिन पुत्र शिवशंकर अछल्दा स्थित एक महाविद्यालय में बीएससी की परीक्षा देने बाइक से जा रहे थे। तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार थे। उनकी बाइक जैसे ही फफूंद बाईपास पर पहुंची तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों छात्र सड़क पर गिर गए।
इस दुर्घटना में नितिन के सिर में अधिक चोट होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोहित और ऋतिक गंभीर घायल हो गए। आस पास के लोग दौड़े तो चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी दिबियापुर पहुंचाया। जहां दोनों गंभीर छात्रों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक छात्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
दुर्घटनाग्रस्त फैक्ट्री से तीन शव और बरामद
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम लोहा फैक्ट्री में साइलो के गिरने से राखड़ में दबे एक इंजीनियर का शव मिला है इसके अलावा दो मजदूरों के शवों को सुबह तक ढूंढकर निकाला गया।लगातार 40 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने अंजाम दिया। इस तरह से इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।साइलो के नीचे दबे मिले शवों की पहचान बिलासपुर के सरकंडा निवासी इंजीनियर जयंत साहू के अलावा दो मजदूर अवधेश कश्यप और प्रकाश यादव के रूप में हुई है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स, बिलासपुर भेजा गया है।इसके पहले एक मजदूर मनोज धृतलहरे को घायल अवस्था में घटना स्थल से निकाला गया था,जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी।
तेलंगाना सड़क दुर्घटना में दो की मौत, 15 घायल
तेलंगाना के महबूबनगर जिले में जडचेरला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर शुक्रवार देर रात एक निजी यात्री बस और खड़े ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गये।पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि यह दुर्घटना तब हुई, जब बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी। बस ने पहले एक कार के पिछले हिस्से को टक्कर मारी और फिर एक खड़ी लॉरी से टकरा गई, जिससे लॉरी पलट गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गयी और 15 लोग घायल हो गये। घायलों को जडचेरला और महबूबनगर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है।
झांसी: गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत,अस्पताल में परिजनों का हंगामा
उत्तर प्रदेश में झांसी के एक निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान हुई मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने शनिवार को जबरदस्त हंगामा किया और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीपीरी बाजार थाना के अयोध्यापुरी निवासी मुकेश राजपूत की गर्भवती पत्नी का इलाज चिरंजीव अस्पताल से चल रहा था। कल प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात में 10 बजे के आस पास उसे ऑपरेशन के लिए ले जाया गया । परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद महिला को लड़का पैदा हुआ लेकिन रात में करीब दो बजे तक महिला ऑपरेशन थियेटर से बाहर नहीं आयी। इस बीच डॉक्टरों ने 11 बोतल खून की मंगायी और दो बजे के बाद उनसे कहा गया कि महिला की मौत हो गयी है। (वार्ता)
शाहजहांपुर में पुलिस कांस्टेबल की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से हुई मौत
प्रतिष्ठा द्वादशी पर सीएम योगी ने रामलला के श्रीचरणों में झुकाया शीश