Crime

सड़क किनारे मिला व्यवसायी का रक्तरंजित शव

बहराइच:होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अमेठी : उत्तर प्रदेश में अमेठी के गौरीगंज थाने मे एक व्यवसायी का रक्त रंजित शव शनिवार सुबह मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के सभावतपुर बन्ना टीकर के पास हरिओम अग्रहरी पुत्र स्वर्गीय दुर्गा निवासी वार्ड नंबर 23 चौक थाना गौरीगंज जनपद अमेठी का शव शनिवार पड़ा मिला।घटना की खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।

सुबह जब ग्रामीण निकले तो शव देख कर दंग रह गए।देखते ही देखते भीड़ एकत्र हो गई।स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच में जुट गई।पुलिस की फोरेंसिक टीम भी मौके से साक्ष्यों को इकट्ठा करने में जुटी हुई है। शव के पास खून से सने दो चाकू भी मिले है।आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे चाकुओं से गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया है।

बहराइच:होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कैसरगंज कोतवाली में तैनात एक होमगार्ड जवान की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।कटघरा कला गांव निवासी कपिल देव सिंह (45) की तैनाती कैसरगंज कोतवाली में थी। बताया जा रहा है कि शनिवार को वह बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहे थे, तभी कैसरगंज हुजूरपुर मार्ग पर अचेतावस्था में पाए गए। सूचना मिलने पर उनके परिवार के लोग उन्हें सीएचसी में भर्ती कराने पहुंचे, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

झांसी: गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत,अस्पताल में परिजनों का हंगामा

उत्तर प्रदेश में झांसी के एक निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान हुई मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने शनिवार को जबरदस्त हंगामा किया और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीपीरी बाजार थाना के अयोध्यापुरी निवासी मुकेश राजपूत की गर्भवती पत्नी का इलाज चिरंजीव अस्पताल से चल रहा था। कल प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात में 10 बजे के आस पास उसे ऑपरेशन के लिए ले जाया गया । परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद महिला को लड़का पैदा हुआ लेकिन रात में करीब दो बजे तक महिला ऑपरेशन थियेटर से बाहर नहीं आयी। इस बीच डॉक्टरों ने 11 बोतल खून की मंगायी और दो बजे के बाद उनसे कहा गया कि महिला की मौत हो गयी है। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button