Crime

पति की मौत के बाद पत्नी को घर से निकाला

पति की संपत्ति को हथियाने का विरोध करना लगा नागवार

बड़ागांव,वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र के सरसवा गांव में एक विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने पति के निधन के बाद संपत्ति की लालच में मारपीट कर घर से निकाल दिया। साथ ही धमकी दी कि अगर वापस लौटा तो बच्चे समेत जान से मार देंगे। पीड़िता ने इस मामले में पीड़िता ने थाने पर गुहार लगायी जब सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट का सहरा लिया। कोर्ट के आदेश पर बड़ागांव थाना पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रपट दर्ज की।

प्रिया सिंह निवासिनी भरथीपुर (रामापुर) थाना बड़ागांव की पांच साल पहले सरसवा गांव ( शिवपुर) देवी प्रसाद सिंह के पुत्र मनीष कुमार के साथ हुई थी।  विवाहिता का पति बोकारो झारखंड में रहकर कोयले का व्यापार करता था । विवाहिता के मुताबिक, 18 अप्रैल 2021 को कोविड  की चपेट में आ आने से निधन हो गया। पति के निधन के बाद ससुर सहित ससुराल के सास गीता,देवर विशाल,ननद प्रियंका और आशीष सिंह मिलकर मेरे पति के नाम की संपत्ति, जिसमें कार, बुलेट बाइक,ट्रक तथा स्कार्पियो गाड़ी फर्जी ढंग से अपने नाम कराने लगे।

इस बात की जानकारी होने पर पीड़िता ने आरटीओ कार्यालय में आपत्ति दर्ज करायी, तब तक फर्जी दस्तावेज के आधार पर कार व बुलेट मोटरसाइकिल ससुर ने अपने नाम करवा लिया था, इतना ही नहीं पति के व्यापार पर भी उक्त लोगों ने कब्जा कर लिया। विरोध करने पर चार माह पूर्व उपरोक्त लोगों ने मुझे मेरी नाबालिग पुत्रियों के साथ जबरदस्ती घर से भगा दिया।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button