Crime

बलिया:रास्ते को लेकर हिंसक मारपीट, वीडियो में दिखा उत्पात, लाठी डंडा और पत्थरबाजी में 10 जख्मी

बलिया: भीमपुरा थाना के असढ़ीया गांव में रास्ते को लेकर दो पक्षों में हिंसक मारपीट हुआ। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक पक्ष ने लाठी डंडा और पत्थरबाजी कर जमकर उत्पात मचाता हुआ दिख रहा है। जिससे एक पक्ष का एल्बेस्टर टिनशेड, बाइक, ठेला, हैंडपंप और मवेशी का नाद समेत अधिकांश सामान क्षतिग्रस्त हो गया। हिंसक संघर्ष में दोनों पक्ष से 10 लोग जख्मी हो गए। घायलों में एक पक्ष से गुड्डी देवी 28 वर्ष, अंबिका प्रसाद 32 वर्ष, धर्मेंद्र 30 वर्ष, इसरावती देवी 45 वर्ष, वीरेंद्र प्रसाद 48 वर्ष, मीरा देवी 40 वर्ष एवं काजल 12 वर्ष के अलावा दूसरे पक्ष से सरिता देवी 40 वर्ष, रामनाथ एवं राहुल को चोंट आई हैं। जिनका इलाज पास के अस्पताल में कराया गया।

घटना का कारण रास्ते का विवाद बताया जा रहा है। जख्मी गुड्डू देवी का देवर दवा लाने विवादित रस्ते से बाइक द्वारा जा रहा था। इस बीच दूसरे पक्ष ने धक्का लगने का बहाना कर आपस में भीड़ गए। जिसके बाद दोनों पक्ष में घंटों मारपीट एवं तनाव की स्थिति बनी रही। भीमपुरा पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष से अलग अलग 20 लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

बलिया :स्कूली बच्चे को ले जाने के दौरान पलटा ई रिक्शा, एक बच्चे की मौत

सदन में अलग अंदाज में नजर आ रहे सीएम योगी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button