NationalUP Live

वाराणसी:देर शाम सड़क पर उतर सीएम योगी ने जानी विकास की हकीकत

मोहनसराय-दीनदयाल उपाध्याय नगर चकिया मार्ग के मध्य सर्विस लेन के साथ 6 लेन तथा मोहनसराय से कैंट तक 4 लेन का 41253.32 लाख से कराया जा रहा 11.80 किमी. लम्बाई के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य.वाराणसी-प्रयागराज रेल खण्ड पर हरदत्तपुर- राजातालाब के मध्य मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर 4222.20 लाख से निर्माणाधीन 649.44 मीटर लंबी एवं 7.50 मीटर चौड़ी 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु बनने से 26 ग्रामों की लगभग 1.50 लाख आबादी होगी लाभान्वित.मोहनसराय-कैंट मार्ग के चौड़ीकरण व मोहनसराय- अदलपुरा रेल मार्ग पर उपरिगामी सेतु बनने से जनमानस को मिलेगा सुगम यातायात की सुविधा.

  • मुख्यमंत्री ने मोहनसराय-कैंट के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण तथा वाराणसी-प्रयागराज रेल खण्ड पर मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर बन रहे रेल उपरिगामी सेतु का कार्य अगस्त तक पूरा करने का दिया निर्देश

वाराणसी : मुख्यमंत्री ने देर शाम वाराणसी की सड़कों पर उतरकर विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने मोहनसराय-कैंट के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण तथा वाराणसी-प्रयागराज रेल खण्ड पर हरदत्तपुर- राजातालाब के मध्य सम्पार सं0 10ए/स्पेशल किमी0 219/8-9 में मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर 4222.20 लाख की लागत से बन रहे रेल उपरिगामी सेतु का भी स्थलीय निरीक्षण किया। मोहनसराय दीनदयाल उपाध्याय नगर चकिया मार्ग के मध्य सर्विस लेन के साथ 6 लेन तथा मोहनसराय से कैंट तक 4 लेन का 41253.32 लाख की लागत से 11.80 किमी. के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लगभग 89 फीसदी पूर्ण) को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर अगस्त तक पूरा कराने का निर्देश पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को दिया।

इस मार्ग पर यातायात अधिक होने से जाम की स्थिति हो जाती है, जिससे बीएचयू अस्पताल, रेलवे व बस स्टेशन आदि स्थानों को जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह मार्ग कॉवरिया पथ होने के कारण श्रावण मास में एक महीने के लिए बंद कर यातायात को डाइवर्ट कर दिया जाता है, जिससे शहर में आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। मार्ग के दोनों तरफ सर्विस लेन बन जाने से मार्ग के मुख्य भाग में यातायात बन्द करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यातायात सुचारू एवं सुगम हो सकेगा।

गौरतलब हैं कि वर्षाकाल में मार्ग के दोनों तरफ जल जमाव हो जाता है, जिससे यातायात बाधित हो जाता है एवं दुर्घटना की आशंका प्रायः बनी रहती है। विभिन्न विभागों द्वारा बिजली दूरसंचार की केबिल्स एवं अन्य कार्यों हेतु प्रायः रोड कटिंग की जाती है, जिससे मार्ग बार-बार क्षतिग्रस्त एवं यातायात बाधित हो जाता है, इस वजह से सड़क के दोनों तरफ यूटिलिटी डक्ट का निर्माण किया जा रहा है। मार्ग पर चौराहों का विस्तारीकरण, जंक्शन सुधार, मीडियन पर स्ट्रीट लाइट, फुटपाथ एवं फुटपाथ लाइट का कार्य प्राविधानित है। इसके साथ रोड सेफ्टी का कार्य भी कराया जा रहा है। सारनाथ के कारण देश विदेश से पर्यटकों का आवागमन एवं अति विशिष्ट जनों का आवागमन जनपद में बना रहता है। परियोजना के पूर्ण होने से यातायात सुचारू एवं सुगम होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में वाराणसी-प्रयागराज रेल खण्ड पर हरदत्तपुर- राजातालाब के मध्य सम्पार सं0 10ए/ स्पेशल किमी0 219/8-9 में मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर 4222.20 लाख की लागत से निर्माणाधीन 649.44 मीटर लंबी एवं 7.50 मीटर चौड़ी 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस उपरिगामी सेतु के शेष कार्य को हर हाल में अगस्त तक पूरा कराने को कहा।

इस रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों का आवागमन अत्यधिक होने के कारण अधिकतर यह रेल सम्पार बन्द रहता है, जिससे मोहनसराय से अदलपुरा मार्ग की ओर आने-जाने वाले वाहनों तथा स्थानीय नागरिकों को आवागमन में अत्यधिक कठिनाई होती है। गौरतलब हो कि जनपद वाराणसी में मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग डाला क्वैरी, चोपन क्वैरी एवं सुक्रुत क्वैरी से गिट्टी एवं बालू ट्रकों द्वारा गंगा नदी पर निर्मित चुनार गंगा सेतु से वाराणसी, भदोही, बाबतपुर आदि क्षेत्रों को पहुंचाने में कम दूरी तय करनी पड़ेगी। इस रेल उपरिगामी सेतु के बन जाने से मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग के आस पास की जनता को कम समय में वाराणसी शहर, राजातालाब उप निबंधक कार्यालय गंगापुर, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर आदि क्षेत्र को जाने में समय एवं धन की भी बचत होगी। इस सम्पार से नियमित लगभग 5-6 हजार वाहन इस मार्ग से निकलेंगे तथा 26 ग्रामों की लगभग 1.50 लाख आबादी लाभान्वित होगी।

मुख्यमंत्री ने किया बाबा विश्वनाथ व काल भैरव का दर्शन-पूजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को काशी पहुंचे। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम व ‘काशी कोतवाल’ काल भैरव का दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्य़ाण की कामना की। मुख्यमंत्री ने काल भैरव मंदिर में भी विधि विधान से पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशीविश्वनाथ मंदिर में ऑडियो गाइड की सुविधा का भी शुभारंभ किया।

दर्शन-पूजन के दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, विधायक नीलकंठ तिवारी, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

दोपहर में शिव बाबा धाम, रात में विश्वनाथ धाम
मुख्यमंत्री सोमवार दोपहर अंबेडकर नगर, शाम को काशी पहुंचे। उन्होंने अंबेडकर नगर में शिव बाबा धाम, श्रवण धाम में पूजन-अर्चन किया तो शाम को काशी विश्वनाथ के धाम में सिर झुकाया।

मुख्यमंत्री ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों को समय से पूरा कराने का दिया निर्देश

सुंदर आकार लेने लगा श्रीराम जन्मभूमि का परकोटा

मिशन रोजगार: 8 वर्ष में 2.16 लाख पुलिसकर्मियों की हुई भर्ती

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button