बलिया :स्कूली बच्चे को ले जाने के दौरान पलटा ई रिक्शा, एक बच्चे की मौत
बलिया: जनपद बलिया में कॉन्वेंट स्कूल के नाम पर संचालित अंग्रेजी स्कूलों में स्कूल प्रबंधन एवं वाहन चालकों की लापरवाही जारी है। उभांव थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव के पास चखानी चक मार्ग पर स्कूली बच्चों को घर ले जा रहे ईरिक्शा के पलटने से मंगलवार को 5 वर्षीय इशांत यादव की मौत हो गई। हादसे के समय ई रिक्शा पर करीब 6 बच्चे सवार थे। अन्य सभी को भी हल्की चोटें आईं हैं। जिन्हें दूसरे वाहन से घर भेज दिया गया।
वहीं हादसे के बाद भाग रहे ई रिक्शा चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। इधर बच्चे के शव को सीयर अस्पताल में देख उसकी मां की चीख निकल गई। मृतक ईशांत यादव की मां आकांक्षा यादव सीयर शिक्षा क्षेत्र के सिसैंड राजकीय स्कूल में सहायक अध्यापक पद पर है। जबकि उनके पति राकेश यादव मिर्जापुर में एक बैंक में कार्यरत हैं।
आजमगढ़ जनपद के चिरैया कोट निवासी शिक्षिका ने इसी वर्ष अपनी ज्वाइनिंग के बाद 15 जुलाई को ही अपने इकलौते बच्चे इशांत यादव को बेल्थरारोड नगर के एमके इंटरनेशनल स्कूल के नर्सरी क्लास में दाखिल कराया था। जहां से छुट्टी के बाद स्कूल का ईरिक्शा, बच्चे को लेकर शिक्षिका मां के राजकीय स्कूल सिसैंड पहुंचाने जा रहा था। इस बीच यह हादसा हो गया। परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।