Crime

प्रयागराज: आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के बारा क्षेत्र में घास-फूस के छप्पर पर आकाशीय बिजली गिरने से उसमें सो रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की जलकर मृत्यु हो गयी हैं।बारा थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि यमुनागर के बारा थाना क्षेत्र में सोनबरसा गांव निवासी वीरेंद्र वनवासी, पत्नी पार्वती और दो बेटियों राधा (3) एवं करिश्मा (2) कच्चे मकान में रहते थे। उनके मकान पर फूस का छप्पर पड़ा हुआ था। शनिवार की रात परिवार के चारों लोग खाना खाकर इसी के नीचे सो रहे थे।

उन्होंने बताया कि आधी रात के बाद किसी समय बादलों में तेज गडगडाहट के साथ बिजली कौंधी और वीरेंद्र के छप्पर पर गिरी जिससे छप्पर में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वे बाहर नहीं निकल सके। ग्रामीणों ने जब तक आग बुझाई, तब तक सभी लोगों की जिंदा जलने से मौत हो चुकी थी।पुलिस ने वीरेंद्र ,पार्वती और दोनों बेटियों के कंकाल को समेटने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम , तहसीलदार और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शासन और प्रशासन से दैवीय आपदा के तहत प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कराई जाएगी। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button