बागीचे में मिला अज्ञात युवक का शव
सीवान।जिले में महराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव के बगीचे में शुक्रवार की अहले सुबह एक युवक की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी है। घटना की जानकारी के बाद महाराजगंज थाने की पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है । हालांकि मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
इस घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब गांव के लोग बगीचे की तरफ गए। इसके बाद एक अज्ञात युवक का खून से लथपथ लाश को देखकर इसकी जानकारी थाने की पुलिस को दी गई । इधर घटना के बाद महाराजगंज थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि बगीचे में एक युवक की हत्या करके फेंका गया है । हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवक के गले के तीन भाग में धारदार हथियार से हमला किया गया था । अपराधियों ने पैर के एड़ी हाथ की कलाई समेत कई जगहों पर धारदार हथियार से हमला किया । जिसका जख्म के निशान पाया गया है ।मृतक की उम्र तकरीबन 26 साल बताया जा रहा है । युवक ब्लैक टीशर्ट और जींस पहने हुए है ।
उल्लेखीनय है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है । पिछले डेढ़ माह की बात करें तो केवल रिसौरा गांव में तीन हत्याएं हो चुकी है । हालांकि , अभी तक किसी भी मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है ।(हि.स.)