Crime

जौनपुर में दिनदहाड़े कैंची मार कर गृहस्वामिनी की हत्या में दो पेंटर गिरफ्तार

बकाया पैसे न मिलने पर कैंची से प्रहार कर निर्मम हत्या, एएसपी सिटी ने बताया

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुरचनपुर की एक 40 वर्षीया महिला नीतू सिंह की सोमवार को दिनदहाड़े रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या हो गई। महिला के पति डॉ. विजय सिंह जौनपुर से बाहर रहते हैं। महिला की हत्या के आरोप में शहर के ईशापुर निवासी दो युवक गिरफ्तार हुए हैं जो पेंटिंग कारीगर हैं।

https://twitter.com/jaunpurpolice/status/1356213144763293696

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने अपने मकान की रंगाई पुताई दो युवकों द्वारा कराया था, जिसका बकाया रुपये पैसे को लेकर आज लगभग तीन बजे दो युवकों द्वारा नीतू सिंह को घर में घुसकर घर में रखीं कैची से कई प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गई। नीतू सिंह पर कैंची द्वारा प्रहार करने वाले दोनों युवकों को मौके पर ही पुलिस ने पकड़ लिया। कैंची द्वारा हमले किए जाने के बाद घायल नीतू को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया। जिसके बाद पुलिस ने मृतका नीतू के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दोनों युवकों को अपनी हिरासत में लेते हुए पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी है। मृतका नीतू सिंह के पति जनपद से बाहर रहते हैं, जिनके आने का पुलिस इंतजार कर रही हैं। मृतका मूल रूप से सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलालपुर की रहने वाली हैं जो नगर थाना कोतवाली अंतर्गत कुरचनपुर में विगत तीन वर्ष पहले जमीन खरीद कर अपना मकान बनवा कर रह रही थी। मृतका के दो पुत्र हैं जिनका नाम प्रदीप कुमार (उम्र 17 वर्ष) और संदीप कुमार (22 वर्ष) है। इस निर्मम हत्या से पूरा परिवार गहरे सदमे व शोक में डूब गया है।

मृतका नीतू सिंह की हत्या के आरोप में पकड़े गए दोनों युवक अमित साहू पुत्र राजकुमार साहू (उम्र 33 वर्ष) और विशाल साहू पुत्र ज्ञानचन्द साहू (उम्र 26 वर्ष) ईशापुर मुहल्ले की गली नं0 4 के रहने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार एक आरोपित के हाथ में भी कैंची का घाव है। अभियुक्त का कहना है कि एक लंबे से आदमी ने कैंची से हमला किया और भाग गया, वह अपने को निर्दोष बताते हैं लेकिन उनकी कहानी पर किसी को विश्वास नहीं है। सूत्रों के मुताबिक मृतका के परिवार का कहना है कि रंगाई-पुताई का का पैसा बाकी नहीं था।

Related Articles

Back to top button