Varanasi

संकल्प अन्नक्षेत्र की सेवा : संकटमोचन को भोग अर्पित कर, राहगीरों को मिला खिचड़ी प्रसाद

"जब किसी भूखे का पेट भरता है, वहीं से पूजा पूरी होती है" :अनिल जैन

वाराणसी। संकल्प संस्था द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र की ओर से हनुमान जी को भोग अर्पण कर सैकड़ों राहगीरों, श्रमिकों और श्रद्धालुओं में खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया। वितरण चौक क्षेत्र स्थित कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ के सामने हुआ।सेवा कार्यक्रम में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। गर्म खिचड़ी का प्रसाद पाकर राहगीरों के चेहरे खिल उठे और हाथ जोड़कर आभार जताया, तो कई वृद्धों की आंखों में संतुष्टि का भाव दिखा।

संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि “काशी मां अन्नपूर्णा की नगरी है। जब कोई भूखा व्यक्ति कहता है कि ‘आज पेट भर खाया’, तो लगता है कि यही असली भोग है। संकटमोचन को चढ़ाया अन्न जब जरूरतमंदों तक पहुंचे, तब जाकर सेवा पूरी होती है।”कार्यक्रम में संतोष जी अग्रवाल “जालपा”, अंकित अग्रवाल, श्रीमती मृदुला अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), संजय अग्रवाल (गिरिराज), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के सदस्य एवं स्थानीय समाजसेवी भी मौजूद रहे।

अशांति फैलाने वाले चाहे आतंकवादी हो या माओवादी, हमारी सरकार शून्य-सहिष्णुता की नीति पर चलती है: प्रधानमंत्री

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से गर्मियों में स्वास्थ्य की सुरक्षा: 10 सावधानियां और 5 पोषणयुक्त रेसिपीज़

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button