Crime
दो मोटर साइकिलों की भिडंत में दो की मौत दो अन्य गंभीर घायल

सीहोर : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के रेहटी थाना क्षेत्र में दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत में दो युवकों ने घटना स्थल पर मौत हो गयी और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार कोलार डेम बिलकिसगंज निवासी शिव प्रकाश बारेला, भांजा रोहित बारेला तथा पडोस में रहने वाला अशोक बारेला मोटर साइकिल से चकल्दी भगोरिया मेला में गए थे। कल देर रात अपने घर वापस आने के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान रेहटी तरफ से कोलार जाने वाले रास्ते में बारदा गांव के पास शिव प्रसाद और एक अन्य बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयी।(वार्ता)