Crime
बाइक सवार तीन युवक खाई में गिरे, दो की मौत, एक घायल
जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जफराबाद थाना क्षेत्र के जफराबाद बाइपास पर स्थित दरीबा गांव में रविवार सुबह बाइक सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरे। इस दुर्घटना मे ंदो की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस के अनुसार जिले में जफराबाद थाना क्षेत्र के ताड़ताला मखदूमपुर मोहल्ला निवासी रामदास सोनकर के पुत्र आनंद सोनकर (18) व अमित सोनकर (15) और एक रिश्तेदार श्याम बाबू पुत्र संजय (20) निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना चन्दवक आज सुबह बाइक पर सवार होकर जौनपुर की तरफ जा रहे थे । जफराबाद बाइपास पर स्थित दरीबा गांव के पास उनकी बाइक असंतुलित हो गई, जिससे वे बाइक सहित सड़क के बगल खाई में गिर गये।(वार्ता)