सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों की मौत, एक घायल
भुवनेश्वर : ओडिशा के सोनपुर जिले के बिनिका में बुधवार को स्कूल के गेट के पास खड़े एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के तीन छात्रों की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।यह घटना आज पश्चिमी ओडिशा के सोनपुर जिले के बिनिका में शारदापल्ली उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास घटित हुयी।
पुलिस ने बताया कि छात्र स्कूल के गेट के पास खड़े थे, तभी एक तेज रफ्तार कार स्कूल की चारदीवारी से टकराकर उन पर चढ़ गई। इस हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो छात्रों ने अस्पताल में दम तोड़ा। घायल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है।स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
हादसे में मारे गए छात्रों के परिजनों को तीन-तीन लाख देने की घोषणा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को राज्य के पश्चिमी जिले के सोनपुर सदर प्रखंड के शारदाबली उच्च प्राथमिक विद्यालय के गेट के पास हुए हादसे में मारे गए तीन छात्रों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।विद्यालय के गेट पर कार से कुचले जाने के कारण बुधवार को तीन छात्रों की मौत हो गयी, जबकि एक छात्र घायल हुआ है।
श्री पटनायक ने तीन स्कूली छात्रों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।उन्होंने ने अधिकारियों को घायल छात्र का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया और 50,000 रुपये के मुआवजे की मंजूरी दी।(वार्ता)