
स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत
डेहरी आन सोन : बिहार में रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आरा-सासाराम राजकीय राजमार्ग पर सोमवार की देर रात स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी।मृतकों की पहचान नोखा थाना क्षेत्र के मुजनू गांव निवासी मंतोष कुमार (20 ), भुअर कुमार ( 18) और सजन कुमार (22 )के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया कि बाइक सवार तीनो युवक अपने गांव से रामनगर शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे तभी स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। स्कॉर्पियो पर ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर(बीईओ) दावथ का बोर्ड लगा हुआ था।थानाध्यक्ष दिनेश मलाकार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है ।पुलिस घटना की जांच कर रही है। वाहन पर लगे बीईओ के बोर्ड की भी जांच कराई जा रही है।( वार्ता)