Crime

वाहन खाई में गिरने से महिला सहित तीन की मौत, एक घायल

देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून में शुक्रवार देर रात्रि एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसके कारण वाहन सवार एक महिला सहित तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक यात्री घायल हो गया।घायल यात्री ने दिन निकलने पर शनिवार सुबह सड़क पर आकर गुजर रहे अन्य वाहन चालक को हादसे की सूचना दी, तब राहत कार्य शुरू हो सका। मृतक महिला दिल्ली की और पुरुष उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले थे।

पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि सुबह करीब 06:45 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना कालसी को सूचना मिली कि कालसी से 14 किलोमीटर आगे सहिया की तरह चापनु के पास एक गाड़ी लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। उक्त सूचना पर थाना कालसी से पुलिस बल तथा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम तत्काल मौके पर पहुँची तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस को ज्ञात हुआ कि एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी न0 यूपी 14सीए 3336 चकराता की ओर जा रहे थी, जिसमें 4 लोग सवार थे। इनमें से 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है तथा एक व्यक्ति घायल हो गया।

घायल व्यक्ति द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त सभी व्यक्ति गाजियाबाद से चकराता घूमने के लिए जा रहे थे। रात्रि समय करीब 11:30 बजे उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दौरान वह उक्त वाहन से बाहर छटक गया, जिसे सुबह करीब 6:30 बजे वहां से गुजर रहे पिकअप वाहन के चालक द्वारा देखा गया तथा इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु विकासनगर अस्पताल भर्ती कराया गया है तथा मृतक व्यक्तियों के शव को खाई से बाहर निकाला गया है, जिनके पंचायतनामे की कार्रवाई की जा रही है।

घटना के संबंध में मृतक तथा घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचित किया गया है।प्रवक्ता ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान निवासी 361 मातीवाला, गाजियाबाद ज्ञानेंद्र सैनी (48) है, जबकि मृतकों की पहचान पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद निवासी ऋषभ जैन (27), ग्राम दुघई, गाजियाबाद निवासी सूरज कश्यप (27) और वर्ष और छोटा बाजार शाहदरा, दिल्ली लवलीना वर्मा ( 40) के तौर पर हुयी है।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button