Breaking News

मिशन शक्ति अन्तर्गत प्रेरणा ओजस कार्यक्रम में सराहनीय कार्य हेतु नजरानी को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

दुद्धी-,सोनभद्र – ब्लॉक दुद्धी के अंतर्गत ग्राम खजुरी की कृष्णा आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी नजरानी को लखनऊ में उत्कृष्ट योगदान हेतु मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। नजरानी को मिशन शक्ति अंतर्गत प्रेरणा ओजस कार्यक्रम में सराहनीय कार्यों के लिए जनपद से चुना गया था।जिन्हें शनिवार को मुख्यमंत्री व राज्यपाल द्वारा एक वृहद समारोह में सम्मानित किया गया।यह सम्मान पाकर नजरानी ने जिले समेत अपने क्षेत्र एवं समूह का नाम रौशन किया है।

इस सम्मान से नजरानी काफी प्रफुल्लित दिखीं।उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत सौर ऊर्जा लैम्प योजना में सोलर लैम्प बनाने व बिक्री करने का 2017 से 2019 तक कार्य किया था । 2019 से 2020 तक सोलर लैम्प का रिपेयरिंग सेण्टर खोलकर लैम्प रिपेयरिंग का कार्य किया । इन सब कार्यो से उन्होंने 3 साल में लगभग 4 लाख रुपये आमदनी की थी । उस पैसे से स्कूटी ली बीमार माँ का इलाज करवाये फिर उन्होंने फिर प्रेरणा ओजस कार्यक्रम के तहत सोलर शॉप की दुकान खोली है जिसमे उन्हें प्रेरणा ओजस की तरफ से सोलर के विभिन्न तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं और हम अपनी दुकान से उनकी बिक्री के साथ रिपेयरिंग का भी कार्य करती है और हर माह हमारी 15 से 17 हजार की आमदनी होती है और हमें विभिन्न तरह की ट्रेनिंग भी दी गयी है और समय- समय पर ट्रेनिंग मिलती है सोलर दुकान चलाकर आत्म निर्भर बन गए हैं और अपने घर का भरण पोषण अच्छे से कर रहे हैं और इसी योजना में आकर उन्होंने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। नजरानी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ,ग्राम विकास मंत्री,अपर मुख्य सचिव, ग्राम विकास ,मिशन निदेशक जी व जिले के जिलाधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी , राज्य टीम व जिले की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा की इस कार्यक्रम के माध्यम से इस तरह हमें रोजगार दिलाने में मदद की।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button