पुलिस अधीक्षक डाँ.श्रीपति मिश्र को मिला सम्मान
देवरिया । पुलिस उप महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक देवरिया डा० श्रीपति मिश्र को महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपति का पुलिस पदक (पीपीएम) एवं पुलिस महानिदेशक उ०प्र० के सर्वोच्च सम्मान चिन्ह प्लेटिनम से नवाजा गया। पुलिस उप महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक देवरिया को इसके पूर्व में वर्ष 2015 में महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के सराहनीय सेवा मेडल, वर्ष 2019 में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के प्रशंसा चिन्ह सिल्वर एवं वर्ष 2020 में पुलिस महानिदेशक उ०प्र० के प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से नावाजा जा चुका है।
इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक उ०प्र० का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर उ0नि0 विपिन मलिक थानाध्यक्ष महुआडीह, प्रधान लिपिक भुवनेश राय, आरक्षी दीपक कुमार सिंह सोशल मीडिया सेल जनपद देवरिया को प्रदान किया गया है। पुलिस महानिदेशक सेवा सम्मान चिन्ह मुख्य आरक्षी हरेन्द्र कुमार यादव एवं पुलिस महानिदेशक उ०प्र० का सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह मुख्य आरक्षी चालक जय प्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी चालक अजय कुमार सिंह को प्रदान किया गया।