हॉस्टल की छत से गिरने से छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
आगरा । आगरा में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एक हॉस्टल की छत से गिरने से 12 वीं के छात्र की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने छात्र की ह्त्या का आरोप लगाया है।आगरा में आज एक छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मृतक छात्र रिसव डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस स्थित यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल के 12 वीं कक्षा का छात्र था। रिसव की मौत स्कूल के पास स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एक हॉस्टल की छत से गिरने से हो गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर दी है।
दूसरी ओर छात्र के परिजनों ने छात्र की हत्या के आरोप लगाए हैं। परिजनों के अनुसार छात्र स्कूल का सबसे होनहार छात्र था। परिजनों के अनुसार रिसव को सुबह स्कूल छोड़कर आये थे। स्कूल से कुछ घंटों बाद फोन पर जानकारी दी जाती है कि आज उनका बच्चा स्कूल नहीं आया है। फिर कुछ देर बाद उनके बच्चे के लापता होने और तलाश करने की जानकारी दी जाती है और फिर कुछ समय पश्चात एसएन इमरजेंसी में आने को कहा जाता है। फिलहाल अभी परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने से इनकार कर दिया है।इस मामले में स्कूल प्रशासन ने अपनी तरफ से पल्ला झाड़ लिया है। स्कूल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपते हुए कहा है कि छात्र आज स्कूल आया ही नहीं था। वह स्कूल के गेट से ही वापस लौट गया था।(हि.स.)