Crime

अपराधियों पर कसें नकेल, लंबित मामले का हो निस्तारण

वाराणसी। डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने मंगलवार को मातहतों संग अपराध समीक्षा की। बैठक में वरुणा जोन के तहत आने वाले कैण्ट, शिवपुर, लालपुर पाण्डेयपुर, सारनाथ, चौबेपुर, चोलापुर, रोहनियां, मंडुवाडीह, लोहता के थाना प्रभारी मौजूद रहे।

उन्होंने मातहतों को स्पष्ट निर्देश दिया कि काम के प्रति संवेदनसील रहे। हत्या, लूट, चोरी, डकैती, नकबजनी की घटनाओं का खुलासा साथ ही अपराधियों के प्रति कड़ी कार्रवाई करने को कहा। लंबित विवेचना, महिला सम्बन्धी अपराधों की समीक्षा की। महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त महिला कर्मियों को शिकायतकर्ता महिलाओं के साथ सरल व्यवहार करने को कहा। पैदल गश्त बढ़ाने, साइबर अपराध के रोकथाम, मिशन शक्ति, एण्टीरोमियों टीम को प्रभावी कार्रवाई करने को कहा।

Related Articles

Back to top button