Crime

कार की चपेट में आने से दो बाइकों पर सवार छह लोगों की मौत

जयपुर : राजस्थान में अनुपगढ जिले के विजयनगर थाना में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से दो मोटरसाईकिलों पर सवार छह लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि अनुपगढ जिले में सुरजगढ विजयनगर सडक मार्ग पर कुछ लोग रात्रिजागरण से लौट रहे थे। इस दौरान 25 जी बी क्षेत्र में सामने से तेज रफतार आई एक कार ने दोनों मोटरसाईकिलों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन को विजयनगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद वहां से बेहतर उपचार के लिए श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान ताराचंद मेघवाल (24), मनीष मेघवाल (20), सुनिल जाट (20), शुभकरण मेघवाल (22), बलराम मेघवाल (21) तथा राम कुमार (20) के रूप में की गई हैंबताया गया है कि दोनों मोटरसाईकिलों पर तीन.तीन लोग सवार थे। मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के थे। सभी मृतकों के शवों को श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं। (वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button