अन्तरराज्यीय शातिर वाहन चोर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
मथुरा । थाना गोवर्धन पुलिस, एसओजी, सर्विलांस, स्वाट टीम की गश्त के दौरान शनिवार तड़के महदमपुर बाईपास मार्ग पर अन्तरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह से मुठभेड़ हो गई। पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जबकि उसका साथी बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
शनिवार तड़के करीब तीन बजे गोवर्धन पुलिस एसओजी, स्वाट, सर्विलांस टीम गांठौली- महमदपुर बाईपास पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान शातिर गिरोह के सदस्य मन्सो उर्फ मंसुख निवासी जाटौली भरतपुर राजस्थान अन्य साथियों के साथ मोटर साइकिल से आया। पुलिस ने टॉर्च लगाकर रोकने का प्रयास किया, तो पुलिस को देख उसने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में एसओजी और पुलिस ने फायरिंग करते हुए घराबन्दी की। फायरिंग में मन्सो उर्फ मंसुख के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, वहीं उसका अन्य साथी भागने में सफल रहा। ट्रैक्टर चोर मंसुख को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से तमंचा कारतूस, बाइक बरामद की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चन्द्र ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित किसी वारदात को अंजाम देने के लिए शुक्रवार तड़के महमदपुर गांठौली बाईपास मार्ग से डीग राजस्थान की ओर से आ रहा था। पुलिस टीम ने इन्हें रोका तो फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में मंसुख को गोली लगी है। पकड़े गए आरोपित का एक संगठित गिरोह है, जो जनपद में विभन्न स्थानों से वाहनों की चोरी करके सस्ते दामों पर बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित करता है। आरोपित मंसुख वर्ष 2015 से सक्रिय है, इसके विरुद्ध चोरी, अवैधशस्त्रों की तस्करी आदि के करीब 11 मुकदमें जनपद विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं, अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।(हि.स.)