
Politics
शिवसेना नेता संजय राउत ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
मुंबई । शिवसेना ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोकसभा का विशेष सत्र बुलाये जाने की मांग किया है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि मैं संसद के विशेष सत्र की मांग इसलिए कर रहा हूं क्योंकि एक दिन पहले देश के प्रमुख नेताओं से मेरी चर्चा हो रही थी। सबकी मांग थी कि उनके राज्य में भी गंभीर स्थिति है। ऐसे मामले में अगर सरकार विशेष सत्र बुलाती है तो हर राज्य की स्थिति के बारे में वहां खुलकर चर्चा होगी।